PV Sandhu Got Married : स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधू ने उदयपुर में वेंकट दत्ता साई से शादी रचाई!

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शादी में पहुंचे, 'एक्स' पर फोटो भी शेयर किया!

258

PV Sandhu Got Married : स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधू ने उदयपुर में वेंकट दत्ता साई से शादी रचाई!

Udaipur : देश की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु वेंकट दत्ता साई से शादी के बंधन में बंध गई। उन्होंने उदयपुर में एक पारिवारिक आयोजन में यह शादी की। सिंधु की शादी में कई हस्तियों ने हिस्सेदारी की। वेंकट दत्ता साई एक बिजनेसमैन हैं। सिंधु और वेंकट की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस शादी में पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की। सिंधु और वेंकट की शादी उदयपुर के होटल राफेल्स में हुई

पीवी सिंधु की शादी में करीबी रिश्तेदारों के अलावा चुनिंदा हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया था। लेकिन, यह आयोजन सीमित लोगों के साथ ही पूरा हुआ। आज अब मंगलवार को रिसेप्शन होगा, इसमें कई दिग्गज पहुंच सकते हैं। सिंधु ने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी आमंत्रित किया था। वे वेंकट के साथ सचिन के घर पर गई थीं। उनके आज रिसेप्शन में शामिल होने की संभावना है।

खास साड़ी में नजर आईं
विवाह आयोजनों में आम तौर पर दुल्हन को खास लाल साड़ी में देखा जाता है। लेकिन, सिंधु ने कुछ अलग स्पेशल साड़ी पहनी थी। उन्होंने गोल्डन क्रीम कलर की साड़ी को सिलेक्ट किया था। इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी में भी स्पेशल ड्रेस नजर आयी थी। सिंधु गोल्डन क्रीम कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी।