PV Sindhu Marriage: उदयपुर में शादी के बंधन में बंधीं बैडमिंटन स्टार, शादी की पहली तस्वीर आई सामने

109

PV Sindhu Marriage: उदयपुर में शादी के बंधन में बंधीं बैडमिंटन स्टार, शादी की पहली तस्वीर आई सामने

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई से उदयपुर में शादी की है, जो पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में कार्यकारी निदेशक हैं। अब सिंधु की शादी की पहली तस्वीर सामने आई है। सिंधु बैडमिंटन में भारत के लिए दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला प्लेयर हैं।

केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीवी सिंधु की शादी की तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि कल शाम उदयपुर में वेंकट दत्त साई के साथ हमारे बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई और मैंने इस जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।

pava sathha vakata saii thatata 6da4729d35b5ac971c8c43341d577c34

पीवी सिंधु पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रही थीं। फिर उन्होंने लय में वापस की और हाल ही में सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब जीता और लंबे समय बाद ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। इस खिताब से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और वह आगे आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स में भी दो गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।

पीवी सिंधु को भारत की सबसे दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, जिन्होंने 2019 में स्वर्ण सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक भी जीता है। इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते। वह ओलंपिंक में दो मेडल जीतने वाली कुल चौथी भारतीय प्लेयर हैं। उनके अलावा मनु भाकर, सुशील कुमार और नीरज चोपड़ा ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं। सिंधु ने साल 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की

24 दिसंबर को होगा ग्रैंड रिसेप्शन

गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा सिंधु को आशीर्वाद देने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे थे. सिंधु और आईटी प्रोफेशनल वेंकट दत्ता साई की शादी उदयपुर में लेकसिटी के बीच बने होटल राफेल्स में धूमधाम से हुई. शादी में करीबी और परिवार के लोग ही शामिल हुए. अब कपल 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करने जा रहा है जिसमें खेल जगत के अलावा फिल्म और राजनीतिक जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती है.