एकतरफा निलंबन के विरोध में 4 मार्च से हड़ताल पर प्रदेशभर के PWD इंजीनियर

487
PWD

एकतरफा निलंबन के विरोध में 4 मार्च से हड़ताल पर प्रदेशभर के PWD इंजीनियर

भोपाल: लोक निर्माण विभाग में लागू की गई जांच प्रक्रिया सवालों के घेरे में एवं मैदानी अमले में आक्रोश व्याप्त है। लोनिवि मंत्री राकेश सिंह के निर्देश पर शुरु की गई जांच प्रक्रिया एवं मैदानी अमले पर की जा रही एकपक्षीय दंडात्मक कार्यवाही को लेकर प्रदेशभर के लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एलान किया है।

लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह द्वारा हाल ही में प्रारंभ की गई कार्यो की जांच प्रक्रिया एवं जांच उपरांत मैदानी अमले पर की जा रही एक पक्षीय दण्डात्मक कार्यवाही से लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों में खासा रोष व्याप्त है। प्रत्येक माह की 5 एवं 20 तारीख को विभिन्न परिक्षेत्रों के मुख्य अभियंता दुसरे परिक्षेत्रो में जाकर रेण्डम निरीक्षण के आधार पर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर संबंधित उपयत्रियों एवं अनुविभागीय अधिकारियों एक पक्षीय कार्यवाही की जाकर निलंबित किया जा रहा है।

इंजीनियर एसोसिएशन के सचिव नीरज पांडे ने इस कार्यप्रणाली पर विरोध दर्ज कराते हुए इस कार्यवाही को तत्काल रोकने की मांग की गई है उनका कहना है कि यदि यह प्रक्रिया बंद नही की गई तो समस्त अभियंता 4 मार्च से अनिश्चित्कालीन हड़ताल पर चले जायेगें। एसोसिएशन का कहना है कि इस तह एक पक्षीय कार्यवाही न करते हुए सुधार कार्य हेतु समय दिया जाए । मैदानी अमले की कमी को शीघ्र पूर्ण किया जाए , तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एसक्यूएम की नियुक्ति की जाए । दंडात्मक कार्यवाही ठेकेदार पर ही अधिरोपित की जाए , विभागीय अमले को निलंबित न किया जाए। सचिव पांडे का कहना है कि आज शाम तक एसोसिएशन हड़ताल की रुपरेखा तय कर लेगी इसके बाद हम सभी प्रदेशस्तरीय हड़ताल पर जाएंगे।