PWD Minister Admits: विदिशा के 96.76 करोड़ के जिला चिकित्सालय बनाने में हुई गड़बड़ी, अधिकारियों और ठेकेदारों को दिया नोटिस

60

PWD Minister Admits: विदिशा के 96.76 करोड़ के जिला चिकित्सालय बनाने में हुई गड़बड़ी, अधिकारियों और ठेकेदारों को दिया नोटिस

भोपाल:विदिशा के माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय का भवन निर्माण में हुई गड़बड़ी को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने माना है। इस संबंध में भवन निर्माण से जुड़े अफसरों और ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

अस्पताल निर्माण में हुई गड़बड़ी को लेकर विदिशा विधायक मुकेश टंडन ने विधानसभा में सवाल किया था। टंडन ने पूछा की विदिशा में संचालित माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय का भवन निर्माण में अनेक प्रकार की अनियमितताएं पाई जाने के कारण जनता को परेशानी हो रही है। वहीं भवन निर्माण से जुड़े अफसरों और ठेकेदारों के विरूद्ध क्या कार्यवाही की गई।

इस सवाल का लिखित जवाब देते हुए मंत्री राकेश सिंह ने बताया निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनसे साथ ही निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इसी सवाल के जवाब में बताया गया कि विदिशा में माधवराव सिंधिया 350 बिस्तर का जिला अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति 15 अक्टूबर 2014 को दी गई थी। इस भवन की निर्माण एजेंसी मेसर्स यूनिवर्सल कांट्रेक्टर एण्ड इंजीनियर प्रायवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा ने किया है। इस भवन के लिए प्रशासकीय स्वीकृति 96.76 करोड़ थी। चार साल बाद 23 मार्च 2018 को पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति 140.51 करोड़ की दी गई। अनुबंध अनुसार भवन निर्माण का कार्य 2 सितंबर 2017 को पूरा होना था।