PWD मंत्री ने माना पिपरिया में रेल्वे क्रासिंग पर बने ROB में हुआ गुणवत्ताहीन कार्य

323

PWD मंत्री ने माना पिपरिया में रेल्वे क्रासिंग पर बने ROB में हुआ गुणवत्ताहीन कार्य

भोपाल: लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने स्वीकार किया है कि नर्मदापुरम जिले की पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में रेल्वे क्रांसिंग पर निर्मित ROB के निर्माण में गुणवत्ताहीन कार्य किये जाने से ROB में रेल्वे ट्रेक के उपर मुख्य भाग में कांक्रीट उखड़ने लगी है जिसमें लोहे की राड निकल आई है तथा जगह-जगह गढ्ढे भी दिखाई देने लगे है। रेल्वे विभाग को आरओबी की मरम्मत गुणवत्तापूर्ण कराये जाने के लिए लिखा गया है।
विधायक ठाकुरदास नागवंशी के सवाल के लिखित जवाब में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने यह जानकारी दी। नर्मदापुरम के बांसखेड़ा में ROB में हुए घटिया काम को लेकर विधायक ने विधानसभा में सवाल लगाकर मंत्री से जानकारी मांगी थी।
ब्रिज के मुख्य भाग का संधारण कार्य करने के बाद भी मुख्य भाग का संधारण ठीक प्रकार से नहीं हो पाने के कारण पुन: वही स्थिति निर्मित हो रही है। तीस मई को रेल्वे विभाग को पत्र लिखकर आरओबी की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कराने के लिए लिखा है। अब यहां जो भी मरम्मत और संधारण कार्य किया जाएगा उसमें गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा।