PWD मंत्री राकेश सिंह द्वारा 61 करोड़ से बनी सड़क का लोकार्पण,मंत्री सिलावट की माँग पर पुल निर्माण हेतु एक करोड़ रूपये स्वीकृति की घोषणा

318

PWD मंत्री राकेश सिंह द्वारा 61 करोड़ से बनी सड़क का लोकार्पण,मंत्री सिलावट की माँग पर पुल निर्माण हेतु एक करोड़ रूपये स्वीकृति की घोषणा

 

इंदौर:   मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह और जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शिप्रा में 61 करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण किया। लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री राकेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि अपने क्षेत्र में विकास के प्रति मंत्री श्री सिलावट सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कार्यशैली के कारण ही वे जनप्रिय नेता है और मध्य प्रदेश में बड़े मतों के अंतर से जीतने वाले जन प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग मंत्री बनने के बाद यह प्रथम अवसर है जब उन्होंने जबलपुर के अतिरिक्त बाहर जाकर कोई कार्यक्रम किया है। श्री राकेश सिंह ने अपने उद्बोधन में विकास का पहिया तुलसी भैया के नारे भी लगवाए। श्री सिलावट की माँग पर ग्राम डकाच्या में सिंगाजी मंदिर के सामने उन्होंने पुल के निर्माण की घोषणा भी की। इसकी लागत लगभग एक करोड़ रुपये होगी।

IMG 20240307 WA0084

मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सांवेर क्षेत्र में गाँव-गाँव में सड़कें बनी हैं। सैकड़ों गांवों में नर्मदा जल की योजना मूर्त रूप ले रही है। क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाओं में भी विस्तार हुआ है। लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री राकेश सिंह ने अपने उद्बोधन में सड़कों को लोक संस्कृति और परंपराओं का वाहक भी बताया। उन्होंने कहा कि सड़कें केवल आवागमन का साधन नहीं होकर दिलों को जोड़ने का काम भी करते हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामकन्या चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

IMG 20240307 WA0083

मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि हाल ही में सांवेर क्षेत्र के लिए लगभग 75 करोड़ 50 लाख रूपये लागत की 85 किलोमीटर लम्बी 29 सड़कें स्वीकृत हुई हैं। मंत्री श्री सिलावट ने उक्त सड़कों की स्वीकृति प्रदान करने लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह का आभार व्यक्त किया।