शर्ते पूरी नहीं की तो संविदा पर रखे सब इंजीनियरों को PWD ने दस दिन में ही हटाया

286

शर्ते पूरी नहीं की तो संविदा पर रखे सब इंजीनियरों को PWD ने दस दिन में ही हटाया

भोपाल
लोक निर्माण विभाग ने संविदा सब इंजीनियरों के 31 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन बुलाए थे। इनमें से चयनित तीन सब इंजीनियरों की तो नियुक्ति भी कर दी गई लेकिन बाद में जब दस्तावेजों के परीक्षण में पाया गया कि ये संविदा शर्ते पूरी नहीं कर रहे है तो दस दिन के भीतर ही विभाग ने उनकी नियुक्तियां निरस्त कर दी है। वहीं पात्रता की शर्ते पूरी नहीं करने वाले 16 उम्मीदवार ज्वाइन करने ही नहीं पहुंचे।

सूत्रों के मुताबिक लोक निर्माण विभाग ने संविदा पर उप यंत्री सिविल के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए थे। इनके चयन की प्रक्रिया पूरी होंने के बाद इन सभी को नियुक्ति दे दी गई। इन पदों के लिए यह शर्त रखी गई थी कि विज्ञापित पद के समान पद पर वे पहले से पांच साल से काम कर चुके हो। लेकिन बिना अनुभव के ही 19 उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिए। उनका चयन भी हो गया। बाद में जब पता चला कि पांच साल के अनुभव की शर्ते पूरी नहीं की गई है

तो चयन के बाद भी ऐसे 16 उम्मीदवार ज्वाइन करने ही नहीं पहुंचे वहीं लोक निर्माण विभाग ने 11 जुलाई 2023 को आदेश जारी कर हरीश गौतम,मोनिका पवार, अंकित मौर्य को उपयंत्री सिविल के पद पर संविदा नियुक्ति प्रदान करदी थी। बाद में जब इनके दस्व्तावेंजों की जांच की गई तो इन सभी उम्मीदवारों द्वारा संविदा शर्तो को पूरा न करने के कारण उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है।