
Qadri’s Daughter Arrested : फरारी में अनवर कादरी की मदद करने वाली बेटी को पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा!
बाणगंगा पुलिस ने आयशा को शालीमार बाग़ से पकड़ा!
Indore : लव जिहाद फंडिंग मामले में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की बेटी आयशा को बाणगंगा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोप है कि वह अपने पिता को फरारी के दौरान मदद कर रही थी और फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध करवा रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि अनवर दिल्ली में बेटी के घर छिपा है, लेकिन दबिश से पहले वह फरार हो गया।
आयशा को हिरासत में लेकर सोमवार को इंदौर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 3 अगस्त तक पुलिस रिमांड दिया है। पार्षद अनवर कादरी की बेटी को बाणगंगा पुलिस ने दिल्ली के शालीमार बाग से पकड़ा। पुलिस ने बताया कि कादरी अभी फरार है, इस दौरान वह अपनी बेटी आयशा (24) के संपर्क में था। मामले में बेटी को भी मुल्जिम बनाया गया है। पुलिस जब उसे कोर्ट से लेकर जाने लगी तो वह मुंह छुपाती हुई नजर आई।

आयशा ने पिता से संपर्क करने के लिए सुखलिया निवासी दोस्त नवनीत कुरेचिया की सिम चुराई थी। वह जब आयशा से मिलने आई थी, इसी दौरान उसने सिम चुरा ली थी। अनवर भी दूसरी सिम से संपर्क में था, वह अभी बंद आ रही है। आयशा ने पुलिस से बचने के लिए ऐसा कर रही थी। पुलिस ने नवनीत से भी इस मामले में पूछताछ की थी, जिसमें उसने बताया कि उसकी सिम चुराई थी। थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर के मुताबिक आयशा से पूछताछ की जा रही है कि कादरी की फरारी में और कौन मदद कर रहा है।
कानून की पढ़ाई कर रही आयशा
दिल्ली में रहकर आयशा कानून की पढ़ाई कर रही है। वह यहां से पिता की आर्थिक मदद भी अलग-अलग माध्यमों से कर रही थी। अभी तक पुलिस को दिल्ली में अनवर के रहने की पुष्टि नहीं हुई है। अनवर पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसकी तलाश में उसके घर के साथ ही महाराष्ट्र के रिश्तेदारों के यहां भी पुलिस ने दबिश दी थी। एसीपी रुबीना मिजबानी के मुताबिक आरोपी अनवर कादरी को संरक्षण देने के मामले में बेटी को दिल्ली से पकड़ा है।
यह है पूरा अनवर कादरी मामला
कुछ दिन पहले एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें दो युवक यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें बहुसंख्यक वर्ग की लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाने और उसके बाद उनका धर्मांतरण कराने के लिए पार्षद कादरी ने रुपए दिए थे। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। वीडियो बहुप्रचारित होने के बाद से कादरी फरार है। पुलिस ने उसे पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है।
पुलिस ने पार्षद के घर, ऑफिस और रिश्तेदारों के यहां दबिश दी। लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चल पाया था। आरोपी को पकड़ने पुलिस की टीम लगातार दिल्ली, जम्मू कश्मीर में डेरा डाले हुई थी। इसी बीच, उसे पकड़ाने में मदद करने वाले को 20 हजार रुपए देने की बात कही गई। गिरफ्तारी से बचने और एफआईआर रद्द करने डकैत ने सात दिन पहले हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने इनाम राशि 20 हजार कर दी थी। टीम को सूचना मिली थी कि दिल्ली में उसे बेटी आयशा ने पनाह दी है। जब टीम वहां पहुंची तो अनवर डकैत फरार हो चुका था। पनाह देने के मामले में आयशा को गिरफ्तार कर लिया।





