Quarrel Over Defeat : नगर पालिका चुनाव में हार पर तकरार, कांग्रेस के दो गुटों में विवाद, मारपीट और FIR

कोतवाली पुलिस ने दर्ज की दोनों पक्षों पर क्रॉस रिपोर्ट लिखी!

723

Quarrel Over Defeat : नगर पालिका चुनाव में हार पर तकरार, कांग्रेस के दो गुटों में विवाद, मारपीट और FIR

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : शहर में रंगपंचमी की रात दो कांग्रेस नेताओं में विवाद हो गया। नगर पालिका के हाल ही में हुए चुनाव में हार की बात पर विवाद होने की बात सामने आई है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और फिर मारपीट तक पहुंंच गया। मारपीट के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करवाए है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है।

कांग्रेस की तरफ से अमित सोनी की पत्‍नी माधुरी सोनी ने वार्ड क्रमांक-21 से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव लडा था, इसमें वह भाजपा प्रत्‍याशी ज्‍योति कालीचरण सोनवानिया से हार गई थी। इस हार के चलते अमित सोनी और कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद रहे प्रमोद सेनापति के बीच मनमुटाव चल रहा था। रंगपंचमी के दिन रविवार शाम को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।

कांग्रेेस नेता प्रमोद सेनापति और अमित सोनी के बीच मझली अली में विवाद हुआ। मारपीट के बाद मौजूद लोगों ने मामला शांत करवाया। घटना के बाद दोनों पक्ष कोतवाली थाने पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। एक पक्ष प्रमोद सेनापति की रिपोर्ट पर आरोपी अमित सोनी पिता रमेश सोनी और साथियो पर धारा 147, 452, 294, 352 व 506 भादवि में प्रकरण दर्ज किया है।

दूसरे पक्ष अमित सोनी की पत्‍नी माधुरी सोनी की रिपोर्ट पर आरोपी प्रमोद सेनापति और उनके पूत्र बाटू और अन्‍य साथियों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने पर धारा 147, 294, 323, 352 व 506 भादवि में प्रकरण दर्ज किया है।
कोतवाली टीआई दीपक चौहान ने बताया चुनाव में हार-जीत की बात लेकर विवाद हुआ था। शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है।