पन्ना राजघराने की महारानी गिरफ्तार

1117

पन्ना राजघराने की महारानी गिरफ्तार

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

Panna: कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर में हंगामा करने के आरोप में पन्ना राजघराने की महारानी जीतेश्वरी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन पर आरोप है कि उन्होंने बुंदेलखंड के आराध्यदेव श्री जुगल किशोर मंदिर में जन्माष्ठमी की आरती के दौरान हंगामा किया था। वे मंदिर के गर्भगृह में घुस गई थी और उन्होंने आरती को रोकने का भी प्रयास किया था। इतना ही नहीं उन पर पुजारियों के साथ भी अभद्रता करने का आरोप है।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद राजघराने की महारानी जीतेश्वरी देवी को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार किया। महारानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पन्ना कोतवाली में मामला दर्ज हुआ है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, एसडीओपी पन्ना-