

Question on Vaibhav’s Age :क्या वैभव वास्तव में 14 साल के हैं, विजेंदर सिंह ने उंगली क्यों उठाई!
Mumbai : 35 बॉल में क्रिकेट की नई सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने शतक लगाकर तहलका मचा दिया। इस बीच ये खिलाड़ी कई लोगों के आरोपों को भी झेल रहा है। पूर्व बॉक्सर और ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह ने उन पर उम्र के फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। यदि विजेंदर सिंह का आरोप सही निकला तो वैभव सूर्यवंशी पर क्रिकेट खेलने से बैन भी लग सकता है।
Vaibhav and Family : 14 साल की उम्र में 1.10 करोड़ में बिके वैभव सूर्यवंशी, कैसे यहां तक पहुंचे!
आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 14 साल की उम्र में वो कारनामा किया, जो बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर सके। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इतनी छोटी सी उम्र में आईपीएल में महज 35 गेंदों में शतक ठोक दिया। उनकी इस पारी के बाद पूरी दुनिया हैरान है। वैभव सूर्यवंशी को दुनिया सलाम कर रही है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनपर सवाल खड़ा कर रहे हैं। ऐसे ही एक दिग्गज खिलाड़ी हैं, विजेंदर सिंह जिन्होंने देश को ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जिताया है। इस पूर्व मुक्केबाज ने आरोप लगाया कि वैभव सूर्यवंशी की उम्र में फर्जीवाड़ा है।
विजेंदर सिंह ने क्या आरोप लगाया
विजेंदर सिंह ने वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बैटिंग देखने के बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखा ‘भाई आजकल उम्र छोटी कर के क्रिकेट में भी खेलने लगे।’ विजेंदर सिंह का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, कई लोग विजेंदर सिंह को ही कोस रहे हैं। फैंस ने लिखा कि उसकी उम्र नहीं, टैलेंट देखो।
वैभव सूर्यवंशी पर क्यों लग रहा है ये आरोप?
वैभव सूर्यवंशी पर उम्र के फर्जीवाड़े का आरोप क्यों लग रहा है। इसकी वजह यह है कि खिलाड़ी है, तो 14 साल का लेकिन उनकी कद काठी ज्यादा मजबूत नजर आती है। साथ ही उनके शॉट्स भी कमाल हैं। वो 90-90 मीटर के छक्के लगा रहे हैं जो किसी भी 14 साल के बच्चे के लिए लगाना लगभग नामुमकिन लगता है। हालांकि बीसीसीआई के एज ग्रुप क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी कभी उम्र संबंधी मामले में फेल नहीं हुए।
यदि उम्र के मामले में धोखाधड़ी की तो बैन
अगर कोई भारतीय क्रिकेटर उम्र की धोखाधड़ी में फंसता है, तो उसपर बीसीसीआई कड़ी कार्रवाई करती है। उस खिलाड़ी पर बैन तक लग सकता है। उम्र की धोखाधड़ी करने वाले क्रिकेटर पर दो साल तक का बैन लगता है, जिसमें वो बीसीसीआई से जुड़े किसी टूर्नामेंट या लीग में नहीं खेल सकता। अंकित बावने, नीतीश राणा, रसिक सलाम, मनजोत कालरा, प्रिंस राम निवास यादव भी उम्र की धोखाधड़ी के दोषी पाए गए थे।