Questioning of Shilom’s Family : शिलांग पुलिस शिलोम के ससुर से पूछताछ करेगी, पत्नी से पूछताछ की गई!

470

Questioning of Shilom’s Family : शिलांग पुलिस शिलोम के ससुर से पूछताछ करेगी, पत्नी से पूछताछ की गई!

ससुर को बयान के लिए नोटिस दिया, शिलोम की पत्नी ने लोकेंद्र पर कई आरोप लगाए!

Indore : ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्या के मामले में गिरफ्तार ब्रोकर शिलोम से एसआईटी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। टीम ने रविवार को शिलोम के ससुराल रतलाम से बैग, लैपटॉप, पेन ड्राइव आदि जब्त किया था। लैपटॉप से पुलिस को अहम सुराग मिल सकते हैं। अब एसआईटी की टीम शिलोम के ससुर मनोज गुप्ता से भी पूछताछ करने वाली है। शिलोम की पत्नी से भी पूछताछ की गई।

बताया गया कि सामग्री को छिपाने में मनोज की भूमिका भी है। जिस दिन से शिलोम को पुलिस ने पकड़ा, वह घर से फरार चल रहा है। ससुर मनोज के फरार होने से शिलांग पुलिस का शक और गहरा गया है। राजा हत्याकांड के बाद शिलोम कुछ लोगों के संपर्क में था। वह मोबाइल पर लगातार उनसे बात कर रहा था। एसआईटी उनकी जानकारी निकालना चाहती है। फिर उनसे भी सवाल-जवाब किए जाएंगे।

एसआईटी टीम जब शिलोम के ससुराल पहुंची, तो यहां उसके ससुर मनोज गुप्ता नहीं मिले। टीम ने आसपास वालों से बात की तो पता लगा कि उन्हें मनोज के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मनोज गुप्ता म्यूचुअल फंड का काम करता है। शिलोम जेम्स भी मूल रूप से रतलाम का रहने वाला है। उसने प्रेम विवाह किया था। विवाह के दो साल बाद वह इंदौर में महालक्ष्मी नगर में किराए से रहने लगा था। यहां होस्टल और बिल्डिंग किराए पर लेकर ठेके से चलाता था।

शिलोम की पत्नी ने लोकेंद्र पर आरोप लगाए

मामले में प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स की पत्नी को सोमवार को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था। बंद कमरे में एक घंटे तक पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। शिलोम की पत्नी ने पूछताछ के बाद मीडिया के समक्ष देवास नाका स्थित बिल्डिंग के मालिक लोकेंद्र तोमर निवासी ग्वालियर पर गंभीर आरोप लगाए। महिला ने बताया कि लोकेंद्र ने शिलोम को धमकी दी थी कि अगर वह एसआईटी के सामने मेरा नाम बताएगा तो उसे इंदौर में नहीं रहने दूंगा। उस पर दबाव डाला गया कि सोनम रघुवंशी का बैग गायब किया जाए।

लोकेंद्र ने साफ कहा था कि अगर बैग गायब नहीं किया तो बिल्डिंग के एवज में जो तीन लाख रुपए डिपॉजिट किए हैं, वह वापस नहीं मिलेंगे। महिला ने यह भी कहा कि शिलोम अपने ससुराल आता-जाता था, लेकिन वह कब सोनम के जेवर और लैपटॉप घर में रखकर गया, इसकी जानकारी उसे नहीं है। शिलोम ने चार साल पहले लव मैरिज की थी। वह क्रिश्चियन है और पत्नी हिंदू।