
Quick Action by Police : महज 12 घंटे में सनसनीखेज महिला हत्याकांड का खुलासा, 2 हत्यारे चढ़े पुलिस के हत्थे!
Ratlam : शहर के थाना माणकचौक क्षेत्रांतर्गत ग्राम करमदी, मांगरोल रोड के किनारे स्थित एक कुएं में अज्ञात महिला का शव पाए जाने की सूचना पर थाना माणकचौक पुलिस ने मर्ग क्रमांक 24/2025 धारा 194 बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ की गई। घटना स्थल पर पुलिस अधिकारियों एवं FSL टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। शव की शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबाने से होना पाया गया। जिससे पुलिस को स्पष्ट हुआ कि यह मामला हत्या का हैं।

प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर थाना माणकचौक पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 551/2025 धारा 103(1), 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले में एसपी अमित कुमार के निर्देश पर थाना माणकचौक प्रभारी पतिराम डावरे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण, भौतिक साक्ष्य एवं सूचनाओं के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस टीम द्वारा गहन पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने हत्या को अंजाम देना कबूला। पुलिस ने आरोपी दिनेश (25) पिता गोवर्धनलाल गामड़ तथा नानालाल (27) पिता गोवर्धनलाल भाभर दोनों निवासी ग्राम मांगरोल को गिरफ्तार करते हुए 2 चांदी के कड़े (वजन लगभग 750 ग्राम) अनुमानित मूल्य ₹80 हजार रुपए, हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी डिलक्स क्रमांक MP 43 MJ 9635 जब्त की गई।आरोपियों को पकड़ने में माणकचौक थाना प्रभारी पतिराम डावरे, उप-निरीक्षक प्रवीण वास्कले, सुधीर सिंह राठौर, दीपक बौरासी, राजेश मईडा, विजय मेडा, अविनाश मिश्रा, राजेन्द्र चौहान, अशरफ खान, चंद्र सिंह मार्को, संदीप शर्मा, कुलदीप, प्रवीण सिंह, ड्राइवर तखतलाल तथा सायबर सेल टीम का योगदान रहा!





