नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई,हत्यारों के अवैध निर्माण किए ध्वस्त

मामला कार्तिक मेले में युवक की हत्या का

485

नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई,हत्यारों के अवैध निर्माण किए ध्वस्त

(उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट)

उज्जैन । उज्जैेन के पारंपरिक कार्तिक मेले में मंगलवार रात हुई युवक की हत्या के आरोपियों के घर गुरुवार को बुलडोजर चला l। 3 आरोपियों के मकानों के अवैध हिस्से नगर निगम व पुलिस के साथ पहुंचे बुलडोजर ने जमींदोज कर दिए । नगर निगम और जिला प्रशासन ने एक दिन पहले ही आरोपियों के घर गिराने के संकेत दे दिए थे। गुरुवार को जब टीम कार्रवाई करने पहुंची, तो 3 थानों का पुलिस बल साथ रहा। किसी ने भी कार्रवाई का विरोध नहीं किया। हत्याकांड में कुल 9 आरोपी शामिल बताए गए हैं। इनमें एक नाबालिग भी है। पुलिस ने बुधवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। 3 अभी फरार हैं। एसडीएम कल्याणी पांडेय का कहना है कि बाकी आरोपियों के घर भी चिह्नित कर गिराए जाएंगे।
कार्तिक मेले में बहन पर भद्दे कमेंट्स और छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के मौसेरे भाई की हत्या कर दी गई थी। मामले में बुधवार को दिन भर तनाव रहा। युवक का शव लेकर परिजन और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मेला ग्राउंड में हंगामा व झूले में तोड़फोड़ कर दी थी, इस मामले में महाकाल पुलिस ने 1 नाबालिग सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । जिन्हे न्यायालय में पेश किया गया । शेष 3 आरोपी अभी फरार बताएं जा रहे है ।