त्वरित टिप्पणी:राजस्थान सहित पाँच राज्यों में विधान सभा की चुनावी रणभेरी बजी

*भाजपा ने कांग्रेस से बाजी मार पहलें उम्मीदवारों की सूची जारी की,सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छाप* *पहली सूची में वसुन्धरा राजे का नाम नहीं, कई अप्रत्याशित फ़ैसलों के साथ सात सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा*

264
अपराधी राजा या सेवक - सुधार की अनंत यात्रा अब भी जारी

त्वरित टिप्पणी:राजस्थान सहित पाँच राज्यों में विधान सभा की चुनावी रणभेरी बजी

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा चुनाव घोषित करने के कुछ समय बाद ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सोनिया गाँधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थित में हुई सीडब्लूसी की बैठक में जाति आधारित जनगणना और सर्वेक्षण सम्बन्धी सर्व सम्मिति से लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए दावा किया कि हमारे कांग्रेस शासित चारों प्रदेशों की ज़बर्दस्त परफ़ोरमेंस को देखते हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस की सरकारें बनेगी।

उन्होंने इस अवसर पर मौजूद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान का चिकित्सा मोडल और विकास के अन्य सभी कार्य सराहनीय है और भारत सरकार को भी उन्हें लागू किया जाना चाहिए । राहुल ने कर्नाटका के सोशल सिक्यूरिटी , छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में किए कार्यों और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ आपदा में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए ज़मीनी कार्यों की खूब सराहना की और कहा कि यें जनहित के कार्य ही हमें चुनावों में विजयी बनायेंगे।

 

इधर चुनाव का औपचारिक बिगुल बजते ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी दावा किया कि बीजेपी सभी विधान सभा चुनावों में विजयी रहेंगी क्योंकि जनता अपना मन बना चुकी है।

 

*बीजेपी ने कांग्रेस से बाजी मारी*

 

सोमवार को विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के चंद घंटों बाद बीजेपी ने कांग्रेस से बाजी मारते हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी।भाजपा ने 41 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम नहीं है, लेकिन उनके कुछ समर्थकों को टिकट दिया गया है, वही कुछ समर्थकों के टिकट भी काट दिए गए है। सूची में केंद्रीय नेतृत्व ने सभी को चौंकाते हुए सात सांसदों एवं कुछ पूर्व सांसदों तथा विधायकों के साथ एक रिटायर्ड आईएएस को भी शामिल किया है । पूर्व उपराष्ट्रपति स्व.भैरों सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी का टिकट काट दिया है तथा उनकी जगह जयपुर की विद्याधर नगर सीट से पूर्व राजकुमारी और राजसमंद से सांसद दिया कुमारी को टिकट दिया है। इसी तरह झोटवाड़ा से वसुंधरा राजे के समर्थक पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत का टिकट काट कर जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह को टिकट दिया गया है। सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्पष्ट छाप दिख रही है।

 

इसके साथ ही राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का यह दौर शुरू हो गया है कि अगली सूचियों में भी कुछ और सांसदों को भी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।

 

सोमवार को जारी सूची में पार्टी ने जिन अन्य सांसदों को टिकट दिया है उसमें सबसे अहम नाम डॉ किरोड़ी लाल मीणा का है जिन्हें सवाईमाधोपुर से मैदान में उतारा गया है। साथ ही मंडावा से झुँझुँनू के सांसद नरेंद्र कुमार, तिजारा से अलवर सांसद बाबा बालकनाथ, किशनगढ़ से अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी और सांचोर से जालौर-सिरोही के सांसद देवजी पटेल को भी टिकट दिए गए है।

 

इनके अलावा शेखावाटी के लक्ष्मणगढ़ से पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और हाल ही कांग्रेस से पुनः भाजपा में शामिल हुए सुभाष मेहरिया को मैदान में उतारा गया है। वहीं बस्सी से पूर्व आईएएस चन्द्रमोहन मीणा को उम्मीदवार बनाया गया है ,जबकि वर्तमान में यहां से एक पूर्व आईपीएस लक्ष्मण मीणा विधायक है। ऐसे में वे यदि फिर से चुनाव मैदान में उतरते है तो यहाँ अखिल भारतीय सेवा के दो पूर्व अधिकारी आमने-सामने होंगे।

अपनी पहली सूची में भाजपा ने शेखावाटी , ढूँढाड़ ,मारवाड़, बिकाणा, अजमेरा, पूर्वी राजस्थान, ब्रज ,मेवाड़ और वागड़ इलाक़ों के उम्मीदवारों को विशेष रूप से शामिल किया है । सूची में भाजपा ने अपेक्षाकृत कमजोर स्थिति वाले इलाक़ों को वरियता दी है।

भाजपा ने गंगानगर से जयदीप बिहाणी, भादरा से संजीव बेनीवाल, डूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत, सुजानगढ़ (अजा) से संतोष मेघवाल, झुंझुनूं से बबलू चौधरी,
मंडावा से सांसद नरेन्द्र कुमार,नवलगढ़ से विक्रम सिंह जाखल, उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी,फतेहपुर से श्रवण चौधरी, लक्षमणगढ़ से पूर्व सांसद सुभाष मेहरिया, दांतारामगढ़ से गजानंद कुमावत, कोटपूतली से हंसराज पटेल गुर्जर, दूदू (अजा) से डॉ. प्रेम चंद बैरवा,
झोटवाड़ा से सांसद राज्यवर्धन राठोड़,
विद्याधर नगर से सांसद दिया कुमारी,
बस्सी (अजजा) से रिटायर्ड आईएएस चन्द्रमोहन मीणा,तिजारा से सांसद बाबा बालकनाथ,बानसूर से देवी सिंह शेखावत,अलवर ग्रामीण (अजा) से जयराम जाटव,नगर से जवाहर सिंह बेडम,वैर (अजा) से पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली, हिण्डौन (अजा) से राजकुमारी जाटव, सपोटरा (अजजा) से हंसराज मीणा,बांदीकुई से भागचंद डाकरा,लालसोट (अजजा) से रामबिलास मीणा,बामनवास (अजजा) से राजेंद्र मीणा,सवाई माधोपुर से सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा,देवली-उनियारा से विजय बैंसला,किशनगढ़ से सांसद भागीरथ चौधरी, केकड़ी से शत्रुघन गौतम,बिलाडा (अजा) से अर्जुनलाल गर्ग,बायतू से बालाराम मूंद,सांचोर से सांसद देवजी पटेल,खेरवाड़ा (अजजा)से नानालाल आहरी, डूंगरपुर (अजजा) से बंसीलाल कटारा,सागवाडा (अजजा) से शंकर डेचा, चोरासी (अजजा) से पूर्व मंत्री सुशील कटारा,बागीदौरा (अजजा) से कृष्णा कटारा,कुशलगढ़ (अजजा) से भीमाभाई डामोर,माण्डल से उदयलाल भडाणा और सहाडा से लादूलाल पितलिया को उम्मीदवार घोषित किया है।

 

इस तरह राजस्थान के रण में कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की भी प्रतीक्षा है क्योंकि तीस अक्टूबर से चुनाव की विधिवत अधिसूचना भी जारी होनी है।

——