
R Ashwin Retires from IPL : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद आर अश्विन ने आईपीएल से संन्यास लिया, इसके पीछे का कारण इशारों में बताया!
Mumbai : जाने-माने ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अब आईपीएल से भी संन्यास ले लिया। इससे पहले उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी। एक्स हैैंडल पर आईपीएल से रिटायर होने का ऐलान करते हुए अश्विन ने अपने इस बड़े फैसले के पीछे की वजह भी बताई। अश्विन ने बताया है कि वे अब आगे क्या करने वाले हैं। अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में 5 टीमों के लिए योगदान दिया है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 221 मैच खेले।
अश्विन ने एक्स हैंडल पर लिखा कि ये जिंदगी का खास दिन है। कहते हैं हर चीज का अंत एक नई शुरुआत लेकर आती है, और मेरी इस कहानी में भी कुछ ऐसा ही है। संन्यास लेते हुए अश्विन ने आईपीएल, बीसीसीआई और उन सभी फ्रेंचाइजियों का शुक्रिया अदा किया, जिनके लिए वो खेले।
पूछा जा रहा है कि अश्विन ने अचानक से आईपीएल को अलविदा कहने का मन क्यों बनाया! तो जैसा कि उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि हर एंडिंग एक नई बिगनिंग लेकर आती है। उनकी इसी बात में उनके फैसले की वजह भी छुपी है। अश्विन की नजर दरअसल अब दूसरे देशों की टी20 लीग पर है। वे उनमें खेलना चाहते हैं और उसके लिए आईपीएल से उनका संन्यास लेना भी जरूरी था।
अश्विन का आईपीएल करियर
अश्विन के नाम 187 आईपीएल विकेट IPL में 221 मैच खेल चुके अश्विन के नाम 187 विकेट (इकोनॉमी रेट 7.29) और 833 रन (स्ट्राइक रेट 118) दर्ज हैं। पिछले सीजन में उन्होंने सीएसके के लिए 9 मैच खेले थे। अश्विन को सीएसके ने मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, जिससे वह 9 साल बाद अपने होम फ्रेंचाइजी में लौटे थे। 2016 से 2024 के बीच वह दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले। आईआईएल करियर की शुरुआत उन्होंने सीएसके से ही की थी और 2008 से 2015 तक टीम के साथ रहे।





