
RA Chandrashekhar:1991 बैच के IPS अधिकारी चंद्रशेखर कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) नियुक्त
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने भारतीय पुलिस सेवा में 1991 बैच के IPS अधिकारी आर ए चंद्रशेखर को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) नियुक्त किया है। चंद्रशेखर वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो के विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
इस संबंध में DoPT द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री आरए चंद्रशेखर, IPS (KL:1991), विशेष निदेशक, खुफिया ब्यूरो की कैबिनेट सचिवालय में सचिव (सुरक्षा) के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो 01.08.2025 को या उसके बाद पदभार ग्रहण करने की तारीख से या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, प्रभावी होगी।”

चंद्रशेखर केरल कैडर के 1990 बैच के IPS अधिकारी हरिनाथ मिश्रा का स्थान लेंगे , जिन्हें 29 नवंबर, 2024 को नियुक्त किया गया था।





