Race Of Cars: उज्जैन के व्यस्ततम इलाके में 2 कारों ने मचाई तबाही
उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट
उज्जैन: उज्जैन के व्यस्ततम इलाके फ्रीगंज में आज सुबह प्रतिस्पर्धा के नाम पर दो कारों ने एक तरह से तबाही मचा दी।
माना जा रहा है कि कार के वाहन चालक तेज रफ्तार कार चलाने के नाम पर आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। बैलेंस बिगड़ जाने के कारण दोनों कार क्षतिग्रस्त होकर यहां वहां घुस गई।
घटना उज्जैन के फ्रीगंज स्थित शहीद पार्क की है। सुबह 7:30 बजे के आसपास 2 कार तेज गति भागते हुए बैलेंस बिगड़ने के बाद अलग-अलग दिशा में घुस गई। एक लाल कार ने शहीद पार्क की रेलिंग में घुसकर दीवार को तोड़ दी वहीं काली कलर की कार ने शहीद पार्क स्थित चंदनानी ब्रदर्स जनरल स्टोर की दुकान में घुसकर भारी नुकसान कर दिया। एक्सीडेंट में एक युवक घायल हुआ है। माधव नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों कारों को जप्त किया है।
जांच के बाद पता चलेगा कि यह दोनों कार किसकी है और कौन चला रहा था । संभवतः दोनों कार चालक आपस में रेसिंग कर रहे थे। दुर्घटना में निजी व शासकीय संपत्ति का नुकसान हुआ है।
लाल रंग की पोलो जीटी कार क्रमांक एमपी 13 सी सी 9669 नगर निगम के शहीद पार्क की बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गई और एक काले रंग की फॉर्च्यूनर कार क्र एमपी 13 सी सी 0008 के जनरल स्टोर में घुसकर निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
उक्त घटना पर से नगर निगम के उप स्वच्छता पर्यवेक्षक श्री मनीष पांडे की रिपोर्ट पर दोनों वाहन चालकों के विरुद्ध थाना माधवनगर पर धारा 427 ,279 भारतीय दंड विधान एवं धारा 3/4 लोक संपत्ति को नुकसानी का निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया एवं वाहनो को जप्त किया जाकर चालकों के लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई भी की जाएगी।
ज्ञात रहे शहीद पार्क क्षेत्र सबसे व्यस्ततम क्षेत्र है ।सुबह का समय होने व दुकानें बंद होने के कारण कोई बड़ी हानि नहीं हुई वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।