
वी श्रीनिवास के प्रत्यावर्तन के बाद रचना शाह को DARPG एवं पेंशन का अतिरिक्त प्रभार
वी. श्रीनिवास के राजस्थान प्रत्यावर्तन के भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1991 बैच की IAS अधिकारी रचना शाह को DARPG और पेंशन का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग तथा पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव वी . श्रीनिवास (IAS:1989) को उनके मूल कैडर राजस्थान में वापस भेजे जाने के बाद, केंद्र सरकार ने इस पद का अतिरिक्त प्रभार रचना शाह को सौंपा है, जो वर्तमान में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) में सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

DoPT द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक उनके पद पर कार्यभार को मंजूरी दे द है ।





