लखनऊ ब्यूरो की खबर
गोरखपुर। नगर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ के ऐतिहासिक जीत की घोषणा करके समाजवादी पार्टी की उम्मीदों को करारा झटका दे दिया है। टिकट कटने के बाद योगी आदित्यनाथ के नामांकन से पहले गोरखपुर में पदाधिकारियों की एक बैठक में डॉ अग्रवाल ने सीएम योगी के साथ मंच साझा करके उक्त घोषणा की।
मुख्यमंत्री से अपने गहरे रिश्ते का जिक्र करते हुए डा. अग्रवाल ने 2002 में अपनी पहली जीत को याद किया और कहा कि वह उनकी नहीं बल्कि योगी की जीत थी। उस समय योगी ने मंच से कहा भी था कि चुनाव डा. राधा मोहन नहीं बल्कि वह खुद लड़ रहे हैं।
खुद को पार्टी का समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता बताते हुए डा. अग्रवाल ने कहा कि इस चुनाव में योगी के साथ वह साये की तरह खड़े रहेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि उन्हें गोरखपुर में चुनाव प्रचार के लिए आने की जरूरत नहीं, यहां ऐतिहासिक जीत की गारंटी है। वह निश्चिंत होकर पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार करें। उन्होंने कहा कि हमें विधायक के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चाहिए।
मालूम हो कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने डॉ अग्रवाल का टिकट कटने और उनके असंतुष्ट होने की अफवाहों के बीच अपनी पार्टी से टिकट देने का प्रस्ताव दिया था। इसीलिए, अबतक सपा ने गोरखपुर से अपना उम्मीदवार नहीं घोषित किया था, न ही किसी उम्मीदवार के समर्थन की घोषणा की।