

Radhika Murder Case : टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या में कई पेंच, कुछ तो छुपाया जा रहा!
New Delhi : टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि प्लानिंग के तहत राधिका यादव की हत्या की गई। 15 दिन से बाप और बेटी में बहस हो रही थी, जिसे लेकर पिता दीपक यादव तनाव में थे। गुरुग्राम के सेक्टर 57 में सुशांत लोक स्थित दो मंजिला मकान में बृहस्पतिवार को राधिका (25) की उनके पिता दीपक यादव (49) ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कहा जा रहा कि राधिका की हत्या प्लानिंग के तहत की गई। 15 दिन से बाप और बेटी के बीच बहस हो रही थी, जिसकी वजह से दीपक अपना आपा खोने लगे थे। वे गांव के लोगों के तानों से भी तंग आ चुका था कि वह अपनी बेटी की कमाई पर जी रहा है। तानों से तंग आकर दीपक एकेडमी बंद करवाना चाहते थे। लेकिन, राधिका एकेडमी बंद करने से इनकार कर चुकी थी, जिससे दीपक गुस्से में था। जबकि, पिता ने ही 2 करोड़ खर्च कर राधिका के लिए एकेडमी खुलवाई थी।
हत्या वाले दिन क्या हुआ
जिस दिन राधिका की हत्या हुई, वो किचन में खाना बना रही थी। किचन में दीपक का राधिका के साथ विवाद हुआ, इसके बाद दीपक ने रिवॉल्वर से राधिका को गोली मार दी। यह भी बताया जा रहा है कि साजिश के तहत भाई को पहले ही घर से बाहर भेज दिया गया था। हालांकि, अब राधिका के चाचा का कहना है कि राधिका के पिता को अपने किए पर अफसोस हो रहा है और वो अपने लिए फांसी की सजा की मांग कर रहा है।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए
शनिवार को दीपक को शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शुक्रवार को अदालत ने उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था, जिस दौरान पुलिस ने सेक्टर 57 में स्थित उसके घर से पांच गोलियां और एक कारतूस बरामद किया। आरोपी को जांच के तहत उसके गांव पटौदी भी ले जाया गया।
कमाई पर निर्भर नहीं था दीपक
इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थीं, जो पिता-पुत्री के बीच विवाद का विषय बन गया था। क्योंकि, दीपक को अकसर अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारा जाता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी आर्थिक रूप से संपन्न है और विभिन्न संपत्तियों को किराये पर देने से उसकी अच्छी आमदनी होती है। इसलिए वह बेटी की कमाई पर निर्भर नहीं था। लेकिन, ताने सुनने के कारण पिछले कुछ सप्ताह से अवसाद में था।
हत्या की बात दीपक ने कबूली
एक जांच अधिकारी (आईओ) ने शनिवार को कहा कि राधिका की अपनी कोई अकादमी नहीं थी। वह अलग-अलग जगहों पर टेनिस कोर्ट बुक करके नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देती थीं। दीपक ने कई बार उनसे प्रशिक्षण बंद करने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। पिता और बेटी के बीच तकरार की मुख्य वजह यही थी। पुलिस के अनुसार, दीपक ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या करने की बात भी कबूल कर ली।
राधिका की हत्या से वीडियो का ताल्लुक नहीं
ये दावे किए थे कि दीपक राधिका की सोशल मीडिया पर मौजूदगी और एक ‘इन्फ्लुएंसर’ बनने की आकांक्षा से नाराज था। कई लोगों ने दावा किया था कि एक कलाकार के साथ राधिका का संगीत वीडियो उनकी हत्या का कारण बना। सेक्टर 56 थाने के निरीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि वीडियो 2023 में अपलोड किया गया और इसका हत्या से कोई संबंध नहीं है। आरोपी ने बार-बार कहा है कि वह नहीं चाहता था कि उसकी बेटी प्रशिक्षण से कमाई करे। दीपक ने कई बार राधिका को ट्रेनिंग बंद करने को कहा था।
परिवार के एक करीबी रिश्तेदार के अनुसार, दीपक ने बचपन से ही राधिका के टेनिस करियर में साथ दिया। उन्होंने बताया कि दीपक अपनी बेटी द्वारा टेनिस का प्रशिक्षण दिए जाने से परेशान था। राधिका को कई बार प्रशिक्षण बंद करने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, राधिका को चार गोलियां लगीं, जिनमें तीन पीठ में और एक कंधे में लगी थी।