आदिवासी बहुल अलीराजपुर की बेटी राधिका की UPSC में 18वीं रैंक, शिवराज मंत्रिमंडल के चार मंत्रियों ने राधिका के निवास पर पहुंचकर दी बधाई

1568

आलीराजपुर: MP के आदिवासी बहुल अंचल आलीराजपुर की राधिका गुप्ता ने UPSC में 18वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया हैं। उन्होंने जिले की प्रथम महिला आईएएस बनने का गौरव प्राप्त किया। राधिका गुप्ता नगर के किराना व्यापारी प्रहलाद गुप्ता की पुत्री और पूर्व पार्षद नंदकिशोर गुप्ता की भतीजी हैं। उनसे पहले आलीराजपुर के नजदीक गांव के अमित तोमर UPSC में चुने गए थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2009 बैच के अधिकारी अमित फिलहाल पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर में MD हैं।

 

राधिका गुप्ता के UPSC में चुने जाने पर प्रदेश मंत्रिमंडल के चार मंत्री आज सुबह अपने आलीराजपुर प्रवास के दौरान राधिका गुप्ता के निवास पर पहुंचे और उन्हें IAS बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इन मंत्रियों में गोविंद राजपूत, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, महेंद्र सिंह सिसोदिया और ओमप्रकाश सकलेचा शामिल थे। सभी मंत्रियों ने राधिका को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

UPSC

शनिवार को राधिका गुप्ता बड़ौदा से दाहोद होते हुए आलीराजपुर लौटी। स्थानीय दाहोद नाके पर उन्हें लेने बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक, माहेश्वरी समाज के लोग, युवा संगठन, परिजन, रिश्तेदार आदि पहुंचे। राधिका जैसे ही पहुंची ढोल-ढमाकों व आतिशबाजी से उनका स्वागत किया गया। परिजनों ने उन्हें पुष्पमालाओं से लाद दिया। उन्हें जुलूस के रुप में खुली कार में घर तक लाया गया। घर पर स्वागत सत्कार करने की होड़ सी मच गई। राधिका ने अपने माता पिता व अन्य परिजनों के पैर छूकर आर्शीवाद प्राप्त किया।

राधिका गुप्ता की इस सफलता पर नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों आदि ने उन्हें बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ज्ञात रहे कि राधिका ने इसके पूर्व अपने 2019 में प्रथम प्रयास में ही भारतीय रेल सेवा (IRS) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी व रेलवे विभाग के बड़ौदा रेल मंडल में बड़े पद पर कार्यरत हैं। इसी पद पर रहते हुए राधिका ने UPSC की परीक्षा दी और यह सफलता प्राप्त की।

 

आदिवासी बहुल अलीराजपुर की बेटी राधिका की UPSC में 18वीं रैंक

सपना बड़ा देखिए और मेहनत उससे भी ज्यादा कीजिए

बातचीत में राधिका ने बताया कि उन्होंने अपनी आरंभिक शिक्षा जिसमें कक्षा पहली से 12वीं तक डान बास्को अकादमी आलीराजपुर में ही ली। इसके बाद ग्रेजुएशन इंदौर से किया। UPSC की आरंभिक तैयारी भी इंदौर से ही की। पिछले दो सालों से नई दिल्ली में रहकर IAS की तैयारी की। रेलवे की नौकरी करते हुए भी IAS बनने का सपना नहीं छोड़ा।

UPSC की तैयारी करते हुए 2020 की परीक्षा उत्तीर्ण की, उसके बाद इंटरव्यू की अच्छे से तैयारी की। परिणाम आपके सामने है। मेरी इस सफलता के पीछे पूरा श्रेय मेरे माता पिता, परिजनों व समाज का है, जिन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया।
युवाओं के लिए दिए अपने संदेश में राधिका ने कहा कि वे जो भी सपने देखे उस सपने का साकार करने के लिए जो भी कर सकते है उसे करें। परीक्षार्थी के लिए यह फर्क नहीं पड़ता है कि आप कहीं से भी किसी छोटी जगह से क्यों न हो! आप किसी भी बैकग्राउंड से हो। हमेशा सपना बड़ा देखिए और मेहनत उससे भी ज्यादा कीजिए।

Also Read: CM शिवराज 28 सितंबर को भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित, प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेगी 31 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि

राधिका गुप्ता की इस सफलता पर विधायक मुकेश पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल, पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, नपा अध्यक्ष रितेश डावर, पूर्व नपा अध्यक्ष सेना पटेल, नपा उपाध्यक्ष संतोष परवाल मकू सेठ, पूर्व नपा उपाध्यक्ष पिंटू सेठ जायसवाल,पत्रकार रघु कोठारी, आशुतोष पंचोली, आशीष अगाल, हितेंद्र शर्मा, विक्रम सेन, नंदू गुप्ता मित्र मंडल के किशोर शाह, कृष्णकांत गुप्ता, कैलाश गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी।