उज्जैन में रेडियो दस्तक 90.8 FM की नई कम्युनिटी मीडिया वैन का लोकार्पण

वैन संपूर्ण मालवा में संचार और संवाद के नए आयाम स्थापित करेगी

553

उज्जैन में रेडियो दस्तक 90.8 FM की नई कम्युनिटी मीडिया वैन का लोकार्पण

उज्जैन से मुकेश व्यास की रिपोर्ट

उज्जैन। उज्जैन के पहले कम्युनिटी रेडियो, रेडियो दस्तक 90.8 FM ने अल्प समय में ही संपूर्ण उज्जैन और मालवा के लोगों के दिलों में अपनी महत्वपूर्ण जगह बना ली है। रेडियो आज के संचार का सबसे सशक्त माध्यम है। रेडियो दस्तक की नई कम्युनिटी मीडिया वैन उज्जैन और संपूर्ण मालवा में संचार और संवाद के नए आयाम स्थापित करेगी। अब रेडियो दस्तक की टीम जब मोबाइल वैन के माध्यम से भी समुदाय के बीच पहुंचेगी और उनकी समस्याओं को सुनेगी तो निश्चित रूप से जनमानस रेडियो दस्तक को और अधिक स्नेह देते हुए उसे और अधिक निकट महसूस करेगा।

उक्त विचार उज्जैन-आलोट क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने रेडियो दस्तक की नई कम्युनिटी मीडिया वेन के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किए।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में महापौर नगरनिगम उज्जैन श्री मुकेश टटवाल, कलेक्टर उज्जैन श्री कुमार पुरूषोत्तम, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्षता भारतीय ज्ञानपीठ के अध्यक्ष वरिष्ठ गांधीवादी श्री कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ द्वारा की गई। कार्यक्रम में नगर निगम एमआईसी के सभी सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

रेडियो दस्तक की नई कम्युनिटी मीडिया वेन के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि रेडियो दस्तक घर-घर में तो पहचान कायम कर ही चुका है किंतु अब कम्युनिटी मीडिया वेन के माध्यम से जन-जन तक उनकी समस्याओं को सुनने के लिए स्वयं उनके पास भी पहुंचेगा।

उज्जैन के महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि रेडियो दस्तक के माध्यम से मैं उज्जैन वासियों से ‘उज्जैन नगर की बात’ कार्यक्रम में प्रतिमाह रूबरू रहूंगा। रेडियो दस्तक की कम्युनिटी मीडिया वैन जब कम्युनिटी तक पहुंचे तो सभी नागरिक शहर के विकास को लेकर अपने सुझाव या अपनी समस्याओं से अवगत करवा सकते हैं। उनके समाधान और निराकरण की चर्चा हम ‘उज्जैन नगर की बात’ कार्यक्रम में करेंगे।

रेडियो दस्तक के संचालक श्री संदीप कुलश्रेष्ठ ने कहा कि रेडियो दस्तक की कम्युनिटी मीडिया वैन एक अभियान है, जिसमें रेडियो दस्तक स्वयं लोगों के पास पहुंच रहा है। अब रेडियो दस्तक उज्जैन और मालवा की प्रतिभाओं की आवाज को और अधिक प्रभावी रूप से दूर तक पहुंचा सकता है।
उज्जैन के कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने रेडियो दस्तक की कम्युनिटी मीडिया वैन के लोकार्पण अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की एवं नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक रेडियो के माध्यम से ‘ऑन एयर’ लोगों को जागरूक किया जाता था, किंतु अब रेडियो दस्तक ‘ऑन व्हील’ भी लोगों को जागरुक करेगा।

संस्था अध्यक्ष श्री कृष्ण मंगल सिंह कुलश्रेष्ठ ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्री रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, सुमन वाघेला , झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास , श्री संग्राम सिंह भाटिया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी अतिथियों द्वारा अनावरण करते हुए रेडियो दस्तक की नई कम्युनिटी मीडिया वेन को लोकार्पित किया।

अतिथि स्वागत डॉ चंदर सोनाने, श्री अरुण देशपांडे, डॉ विनोद बैरागी, श्री नितिन गरुड़, श्री महेश परयानी, श्रीमती अमृता कुलश्रेष्ठ, श्री पुष्कर बाहेती, श्री युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ, श्री सुमित सकरगाये, श्री दिलीप परयानी, श्री मुनि बाहेती, श्री विनय भक्त , श्री अनिल दास, श्री अनिल गुप्ता और श्री महावीर जैन ने किया। संचालन डॉ. गिरीश पंड्या ने किया।