Raft Talk : एमपी क्राफ्ट्स आर्ट फ्रॉम द हार्ट में ‘क्राफ्ट टॉक’

578
Raft Talk

Raft Talk : एमपी क्राफ्ट्स आर्ट फ्रॉम द हार्ट में ‘क्राफ्ट टॉक’

हथकरघा और हस्तशिल्प को बढ़ावा देना ही एक मात्र लक्ष्य

इंदौर के शेरेटन ग्रैंड पैलेस में आयुक्त हथकरघा एवं हस्तशिल्प अनुभा श्रीवास्तव ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागीय संरचना, राज्य एवं केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विभागीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। प्रमुख सचिव ने क्राफ्ट टॉक को प्रारंभ करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश सरकार का उद्देश्य है की बुनकरों, कारीगरों, शिल्पियों और व्यापारियों के मध्य साझा मंच तैयार हो सके। श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार की नीतियों में नवाचार को स्थान दिलाने के लिए संवाद का होना बेहद जरूरी है। नए आइडियाज़ के साथ कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग आगे बढ़ने को तैयार है। जिसके चलते यह क्राफ्ट टॉक आयोजित की जा रही है।Raft Talk

 

बायर-सेलर बातचीत
क्राफ्ट टॉक में आए टेक्सटाइल क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों एवं कारीगरों से सीधा संवाद किया। इस दौरान रिलायंस ग्रुप से आए प्रबल ने गुणवत्ता और कीमत को लेकर अपने सुझाव दिए। वहीं लालटेन कम्पनी से आए अल्बर्ट ने कहा की सप्लाई चैन स्ट्रक्चर को और मजबूत बनाए जाने की दिशा में कार्य किया जा सकता है। पंजा दरी के कारीगर छोटे लाल ने अपनी बात रखते हुए कहा की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समय- समय पर व्यापार के लिए मंच प्रदान किए जा रहें है। ग्रीनवेयर कम्पनी से अभिषेक पाठक ने चर्चा के दौरान खादी में सौर ऊर्जा के उपयोग को लेकर सरकार की सराहना की और कहा कि वे इस क्षेत्र में निवेश करने को इच्छुक हैं।

ब्रांड विशेषज्ञों ने अनुभव बांटे
नादना, ज़री ज़रदोज़ी, बाग प्रिंट आदि क्षेत्रों में कार्य करने वाले कारीगरों ने क्राफ्ट टॉक में हिस्सा लेते हुए अपने विचार साझा किए। क्राफ्ट टॉक में उपस्थित कोटक महिंद्रा बैंक से आए रीजनल वाइज प्रेसिडेंट अनुभव दुबे ने बैंकिंग क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को लेकर समाधान पर चर्चा की। क्राफ्ट टॉक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों द्वारा सभी के सवालों के उत्तर दिए गए। अंत में प्रमुख सचिव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग कारीगरों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के विजन को साकार करने के लिए नवीन सुझावों का विभाग द्वारा स्वागत किया जाता रहा है।

दिनभर बनी रहती है थकान, तो हो सकता है इन 5 बीमारियां का संकेत

शरद पूर्णिमा विशेष : चांद पर कविताएं