Ragging at NLIU : पुलिस कमिश्नर के बेटे की NLIU में रैगिंग, कार्रवाई भी 20 दिन बाद हुई!

UGC के कहने पर NLIU ने 3 छात्रों को होस्टल से निकाला!

560

Ragging at NLIU : पुलिस कमिश्नर के बेटे की NLIU में रैगिंग, कार्रवाई भी 20 दिन बाद हुई!

Bhopal : इंदौर पुलिस कमिश्नर के बेटे के साथ भोपाल की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLIU) में रैगिंग की घटना हुई। इस घटना की जांच के बाद तीन छात्रों को हॉस्टल से निकाल दिया गया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने ये कार्रवाई भी 20 दिन बाद की, जबकि शिकायत के 24 घंटे में कार्रवाई का प्रावधान है।

भोपाल के नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU) में रैगिंग का हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। बीस दिन बाद कार्रवाई करते हुए यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने तीन सीनियर स्टूडेंट्स को दो साल के लिए हॉस्टल से निकाल दिया। हालांकि, UGC की गाइडलाइन के मुताबिक रैगिंग की शिकायत में 24 घंटे में कार्रवाई होना चाहिए।

WhatsApp Image 2023 03 12 at 9.48.45 AM

19 फरवरी की रात इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा के बेटे के साथ रैगिंग हुई थी। तीन सीनियर छात्रों ने उनके हॉस्टल के कमरे में पहुंचकर उसे शराब पीने और पिलाने को कहा। मना करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। बात आगे बढ़ी तो पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत UGC की एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन में की थी। इसके बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने तीन दिन में जांच की और 25 फरवरी को कुलपति डॉ वी विजयकुमार को रिपोर्ट सौंपी। जिन तीन छात्रों को हॉस्टल से निकाला गया है, वे NLIU की किसी भी गतिविधि में भी भाग नहीं ले सकेंगे।

नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी के चीफ वार्डन प्रोफेसर उदयप्रताप सिंह ने कहा है कि रैगिंग मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की गई। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर तीन छात्रों को दोषी पाया गया। इसलिए उन पर कार्रवाई की गई है। उन्हें हॉस्टल से बाहर कर दिया गया है। रिपोर्ट यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन को भी भेज दी गई।