Raghav & Parineeti : सोशल मीडिया पर छाई राघव और परिणति की मोहब्बत!

राघव ने बताया कि कैसे परिणीति के उसकी जिंदगी में आने से खुशियां आई!

588

Raghav & Parineeti : सोशल मीडिया पर छाई राघव और परिणति की मोहब्बत!

Mumbai: परिणति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई के बाद दोनों सुर्खियों में हैं। दोनों सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। परिणीति ने सगाई की तस्वीरें शेयर करके बताया था कि उन्होंने कैसे राघव को अपना जीवनसाथी चुना था। अब राघव ने अपनी होने वाली दुल्हनिया परिणीति के लिए एक स्पेशल नोट शेयर किया है। राघव ने बताया है कि परिणीति के उनकी जिंदगी में आने से खुशी आ गई।

Raghav & Parineeti : सोशल मीडिया पर छाई राघव और परिणति की मोहब्बत!

राघव चड्ढा ने जो फोटो शेयर की हैं उसमें ये क्यूट कपल सगाई को एंजॉय करता नजर आ रहा है। राघव ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा ‘और एक बेहतरीन दिन, एक खूबसूरत लड़की ने मेरी जिंदगी में एंट्री की, अपनी मुस्कान, हंसी से इसे चमकदार कर दिया, प्यार और साथ का वादा किया। कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हमारी सगाई एक खुशी का मौका था, जिसमें खुशी के आंसू, हंसी, खुशी और मस्ती के साथ डांस हमारे करीबियों को करीब ले आया. पंजाबी तरीके से।’

परिणति की मां की इमोजी
राघव ने जैसे ही परिणीति के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया एक्ट्रेस ने तुरंत उस पर रिएक्ट किया। परिणीति ने राघव के पोस्ट को लाइक किया, वहीं परिणति की मां ने हार्ट इमोजी पोस्ट की। फैंस भी कमेंट करके राघव की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘कुछ भी कहो जोड़ी बढ़िया है।’

Raghav & Parineeti : सोशल मीडिया पर छाई राघव और परिणति की मोहब्बत!

जब राघव से शादी का फैसला किया
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया था कि कैसे उन्होंने एक ब्रेकफास्ट मीटिंग के बाद ही फैसला कर लिया था कि वह राघव से शादी करेंगी। इसी के साथ मुझे लाइफ में सुकून मिलेगा। राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला में सगाई की थी। सगाई से पहले दोनों को कई बार डिनर डेट पर स्पॉट किया गया।

Raghav Chadha Walks Ramp: परिणीति संग सगाई के बाद राघव चड्डा रैंप वॉक पर 

Parineeti Chopra, Raghav Chadha Engagement;सगाई के बाद राघव और परिणीति की पहली तस्वीरें