Rahul & Athiya Wedding : केएल राहुल और अथिया की शादी की तैयारियां शुरू! 

पाली हिल वाला घर सजा दिया गया, पूरी बिल्डिंग जगमगा रही! 

519

Rahul & Athiya Wedding : केएल राहुल और अथिया की शादी की तैयारियां शुरू! 

Mumbai : सुनील शेट्टी के घर शहनाई बजने का समय आ गया। उनकी बेटी अथिया अब क्रिकेटर केएल राहुल की दुल्हन बनेगी। शेट्टी परिवार में दामाद केएल राहुल का वेलकम होने वाला है। दोनों जल्द ही सात फेरे लेने जा रहे हैं। क्योंकि, अब इनकी शादी की तैयारी शुरू हो गई। पाली हिल वाला घर रोशनी से जगमगा उठा है।

अथिया और केएल राहुल 2018 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों खास मौकों पर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे संग फोटो भी शेयर करते हैं और खूब प्यार लुटाते हैं। इनकी शादी की खबरों के कयास पिछले कई महीनों से लगाए जा रहे थे।

IMG 20230118 WA0029

केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी की तैयारी के लिए घर की सजावट शुरू हो गई। पाली हिल वाले घर को लाइटों से सजा दिया गया है। पूरी बिल्डिंग जगमगा रही है। अथिया और केएल राहुल की शादी 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में होगी। 21 जनवरी से हल्दी, संगीत और मेहंदी सेरेमनी की रस्में शुरू हो जाएंगी। बताया जा रहा है कि इस वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही शामिलहोंगे।