वंशवाद पर बेकार भड़क रहे हैं राहुल बाबा
भाजपा के लिए चुनौती बने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कभी-कभी अपने ही पांवों पर कुल्हाड़ी मारने लगते हैं। वे भूल जाते हैं कि वे जिस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के लत्ते लेने की कोशिश कर रहे हैं ,उसी मुद्दे पर उनकी अपनी पार्टी की क्या स्थिति है ? ताजा मामला भाजपा में वंशवाद का है। राहुल गांधी ने इस मामले में पूछे गए सवाल का सपाट उत्तर न देते हुए उंगली भाजपा की और घुमा दी। उन्होंने प्रश्नकर्ता पत्रकार से ही कह दिया कि अमित शाह का बेटा क्या करता है? राजनाथ सिंह का बेटा क्या करता है?
भारतीय राजनीतिक दलों में वंशवाद का विष कोई नया नहीं है । राहुल गांधी के जन्म के पहले से है और अब तो ये विष बेल इतनी फ़ैल गयी है की जो इसे काटने की कोशिश करता है खुद इसमें उलझकर रह जाता है। राजनीति में वंशवाद को संरक्षित करने,पालने,पोसने के सबसे जयादा आरोप कांग्रेस पर ही लगते है। आज भी लग रहे हैं और शायद कल भी लगेंगे। देश में भाजपा ने राजनिति करना कांग्रेस को देखकर सीखा ही ,इसलिए जो भी बुराइयां कांग्रेस में थीं वे सब अब भाजपा का अनिवार्य हिस्सा बन गयीं हैं। मामला चाहे वंशवाद का हो या भ्र्ष्टाचार का कोई किसी से कम नहीं है।
वंशवाद हर राजनीतिक दल की दुखती रग है । इसके ऊपर जो भी उंगली रखता है उसे नेताओं के वैसे ही व्यवहार का सामना करना पड़ता है जैसा की राहुल गाँधी के व्यवहार का करना पड़ा । राहुल इस सवाल पर स्वाभाविक रूप से भड़के । उन्होंने कहा कहा, ‘मुझे जितना पता है अमित शाह का बेटा भारतीय क्रिकेट को चलाता है. बीजेपी को पहले अपने नेताओं को देखना चाहिए कि उनके बच्चे क्या करते हैं ? अनुराग ठाकुर के अलावा और भी लोग हैं, जो वंशवाद की राजानीति का उदाहरण हैं। राहुल का कहना सही भी है । आप वंशवाद का एक उदाहरण खोजिये ,आपको सौ उदाहरण मिल जायेंगे लेकिन अकेले भाजपा में नहीं ,सभी दलों में कांग्रेस में तो सबसे ज्यादा । बाक़ी के दल तो किस खेत की मूली हैं ? ये सवाल अमित शाह से भी किया जाये तो वे भी राहुल की ही तरह प्रतिक्रिया देंगे।
मैंने तो पत्रकारिता में जबसे आँख खोली है हर पार्टी में वंशवाद को ही फलता-फूलता देखा है। आज भी ये फल-फूल रहा है । पांच राज्यों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची को उठाकर देख लीजिये ! किसी सूरदास को भी नजर आ जाएगा कि कांग्रेस ने वंशवाद को कितना सम्मान दिया है या उसकी अनदेखी की है। मध्यप्रदेश की ही बात करें तो दिग्विजय सिंह हों या कमलनाथ अपने बेटों और भाइयों तक को टिकिट देने में नहीं झिझके। मजे की बात ये है कि ये झिझक इस बार भाजपा ने दिखाई है । मध्य्प्रदेश में भाजपा ने अपने बेटों के लिए टिकिट मांगने या चाहने वाले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,यशोधरा राजे, कैलाश जोशी ,कमल पटेल ,गोपाल भार्गव ,डॉ नरोत्तम मिश्रा ,प्रभात झा ,श्रीमती माया सिंह , संसद विवेक शेजवलकर जैसे तमाम नेताओं को निराश किया है ,किन्तु कांग्रेस में कोई बड़ा नेता इस मामले में निराश नहीं हुआ । जिसने जो चाहा ,उसे वो मिला।
राहुल गांधी की किसी और दल में वंशवाद पर बोलने से पहले सबसे पहले कांग्रेस में वंशवाद का सफाया चलने का अभियान चलाना चाहिए। तभी मुमकिन है कि इस बीमारी से राजनीति को स्थायी मुक्ति मिल सके। मुझे कभी-कभी लगता है कि वंशवाद एक अभिशाप भी है और वरदान भी। अभिशाप तब है जब इस गुण की वजह से निकम्मों को जबरन थोप दिया जाता है और वरदान तब है जब इसी वजह से तमाम अच्छे नेता भी देश को मिलते हैं। राहुल गांधी इस वंशवाद का सबसे अच्छा प्रतिफल है। कांग्रेस में वे सिर्फ गांधी परिवार के वंशज होने के नाते अपनी पहचान तलाश करते तो न जाने कब के ख़ारिज कर दिए गए होते लेकिन उन्होंने एक आम कार्यकर्ता की तरह सड़कें नापी ,जनता से सीधा सम्पर्क स्थापित किया ,तब उन्हें जनस्वीकृति मिली। उनका मुकाबला अमित शाह के बेटे नहीं कर सकते।
इस समय देश में वंशवाद कोई मुद्दा नहीं है । मुद्दा है जाति आधारित जनगणना ,मुद्दा है राजनीति में नयी पीढ़ी की प्राण -प्रतिष्ठा। इन मुद्दों को लेकर सभी दलों के हाथ कांपते है। कांग्रेस हो या भाजपा अपने बूढ़े नेताओं को धकियाने में हिचकती है और कोशिश भी करती है तो उसे बगावत का सामना करना पड़ता है। राजस्थान में भाजपा के साथ यही समस्या है । मध्यप्रदेश में कांग्रेस के साथ यही समस्या है। राजनीति में पचास साल से अपनी धाक जमाये नेता अपनी अगली पीढ़ी के लिए मैदान छोड़ने के लिए राजी ही नहीं हैं। वे आजीवन पार्टी संगठन की और सत्ता की कमान अपने हाथ में रखना चाहते हैं ,इस मामले में नरेंद्र मोदी जैसे निस्संतान नेता भी पीछे नहीं है। वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं ,क्योंकि कांग्रेसी पहले बन चुके हैं।
राहुल गांधी भविष्य के नेता हैं। उनके पास काम करने के लिए अभी अपने समकालीन तमाम नेताओं की तरह तमाम समय है। वे यदि वंशवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहते हैं तो ये जान लें कि इस लड़ाई में सबसे पहले उन्हें अपनी बलि देना होगी । वैसे एक हकीकत ये है कि बबूल के पेड़ पर आम और आम के पेड़ पर बबूल नहीं आने वाले। वंशवाद को किसी भी क्षेत्र में नहीं रोका जा सकता। अनुवांशिकता भी तो आखिर कोई चीज है। वंशवाद तो निसंतान नेता भी नहीं रोक पाते। वे भी अपने भाई-भतीजों को अपना उत्तराधिकारी बना ही देते हैं। यानि ‘ अब तो वंशवाद की बेल फ़ैल गयी है और इसमें आनंद के फल होने लगे हैं । राष्ट्रीय दलों कि अलावा अब तो क्षेत्रीय दल भी इसी वंशवाद कि सहारे राजनीति कर रहे है। अर्थात कोई दूध का धुला नहीं है। कोई ऐसा नहीं है जिसने ‘ पाप न किया हो ,जो पापी न हो ‘। अर्थात इस वंशवाद कि खिलाफ बोलने का हक न राहुल गांधी को है और न नरेंद्र मोदी को । न ममता बहन को है और न माया बहन को । न नवीन पटनायक को है और न स्टालिन को। न लालू प्रसाद को है और न किसी केसीआर को।