Rahul Bajaj Passes Away : बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाज का निधन

कई सालों से कैंसर से पीड़ित, पद्म भूषण से सम्मानित

1007

Pune : बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का शनिवार को निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे। वे पिछले कई सालों से कैंसर से जूझ रहे थे। राहुल बजाज ने पिछले साल 29 अप्रैल को बजाज ऑटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, अभी ग्रुप की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 को हुआ था। राहुल बजाज ने अर्थशास्त्र और कानून में अपनी डिग्री पूरी की है। उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है। राहुल बजाज 1968 में बजाज ऑटो में एक कार्यकारी अधिकारी के रूप में शामिल हुए। बजाज को ऑटोमोटिव उद्योग में विकसित करने में राहुल बजाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 2001 में, राहुल बजाज को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। ।