राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी दौरे पर

39

राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी दौरे पर

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जर्मन सरकार के अधिकारियों के साथ-साथ वहां रह रहे भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

बीते छह महीनों में यह राहुल गांधी का पांचवां विदेश दौरा है। इससे पहले जुलाई से सितंबर के बीच वे लंदन, मलेशिया, ब्राजील और कोलंबिया की यात्रा कर चुके हैं।

राहुल गांधी का यह जर्मनी दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब देश में संसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक चल रहा है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाल उठाए हैं और निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी को ‘लीडर ऑफ पर्यटन’ कहा है।