Rahul Gandhi Push Incident : BJP सांसद मुकेश राजपूत की भी हालत गंभीर, राम मोहन लोहिया अस्पताल में ICU में हुए भर्ती

201

Rahul Gandhi Push Incident : BJP सांसद मुकेश राजपूत की भी हालत गंभीर, राम मोहन लोहिया अस्पताल में ICU में हुए भर्ती

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद प्रताप सिंह सारंगी के साथ-साथ मुकेश राजपूत भी घायल हो गए हैं। बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत की हालत गंभीर बताई जा रही है और आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मुकेश राजपूत फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं।
ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सिंह सारंगी ने भी अस्पताल में भर्ती हैं। सांसद प्रताप सिंह सारंगी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ”राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।” सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रताप सिंह सारंगी के सिर के माथे में चोट लगी है।

शिवराज चौहान बोले- आज संसद के इतिहास का काला दिन है केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “…संसदीय इतिहास का यह काला दिन है। मर्यादा तार-तार हो गई है। लोकतंत्र को तार-तार कर दिया गया है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की गुंडागर्दी जैसा कोई दूसरा उदाहरण नहीं है…भारत के संसदीय इतिहास में ऐसा आचरण कभी नहीं देखा गया। अगर वे हरियाणा और महाराष्ट्र हार गए तो वे संसद में अपनी हताशा क्यों निकाल रहे हैं?…लोकतंत्र में आचरण को समझने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस के लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए एक कार्यशाला बुलाई जानी चाहिए…मैं दुखी हूं…अमित शाह के भाषण ने कांग्रेस को बेनकाब कर दिया…वे बहुत हताश हैं।”

6763ccd43df87 bjp mp pratap chandra sarang 193542405 16x9 1

राहुल गांधी ने आरोपों पर क्या कहा? राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा सांसदों ने भी उन्हें धमकाया है और धक्का दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें सदन के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था, भाजपा सांसद संसद के एंट्री गेट पर हंगामा कर रहे थे…जिसमें धक्का-मुक्की हुई।