Rahul Gandhi Stitched Slippers : राहुल गांधी अचानक मोची की दुकान पर रुके, एक चप्पल की सिलाई की!

रामचेत मोची से उसके हालचाल जाने, पर कम कमाई की बात सुनकर चिंतित हुए!

1264

Rahul Gandhi Stitched Slippers : राहुल गांधी अचानक मोची की दुकान पर रुके, एक चप्पल की सिलाई की!

 

Sultanpur (UP) : शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का काफिला गुप्तारगंज के विधायक नगर के रामचेत मोची की दुकान पर जा रुका। लोग जब तक कुछ समझ पाते, राहुल दुकान में जा बैठे और रामचेत से बातचीत करने लगे। इस दौरान राहुल गांधी ने जूते-चप्पल की सिलाई भी की। उनसे काम में आने वाली दिक्कतों को भी जाना। आश्वासन दिया कि हम आपकी आवाज बनेंगे। वे सुल्तानपुर दीवानी अदालत से लखनऊ जा रहे थे तभी यह वाकया हुआ।
रामचेत से राहुल गांधी ने पूछा कि परिवार कैसे चलता है, तो रामचेत ने बताया कि कभी 100, कभी 50 रुपए की कमाई होती है। जवाब सुनकर राहुल सोच में पड़ गए। पूछा कि इतनी कम कमाई में परिवार का गुजारा कैसे हो हैं? मोची रामचेत ने राहुल को काम की बारीकियां बताई और कहा कि घर की माली हालत बहुत खराब है। कुछ आर्थिक मदद हो जाए तो नया व्यवसाय शुरू कर दूं। इस काम में स्वाभिमान नहीं है। लोग गलत नजर से देखते हैं। यही कारण है कि बेटे को इस काम से दूर रखा। राहुल गांधी ने दिलासा देते हुए कहा कि सबकी आवाज मैं उठाऊंगा।

राहुल ने चप्पल व जूते की सिलाई का तरीका पूछते ही एक चप्पल उठा ली और उसे सिलने लगे। राहुल का यह अंदाज देख सभी दंग रह गए। करीब 5 मिनट तक राहुल दुकान में रहे और जूते-चप्पल बनाने की बारीकियों को समझते रहे। इस दौरान उन्होंने ठंडा मंगाकर रामचेत और उसके परिवार को पिलाया। परिवार के साथ फोटो खिंचवाई और खुद सेल्फी ली। राहुल के जाने के बाद रामचेत ने बताया कि हमारे काम को लोग नीचा समझते हैं। लेकिन, राहुल गांधी ने आकर सम्मान बढ़ाने का काम किया। ऐसा किसी और नेता ने अब तक नहीं किया। उनसे बातकर लगा कि गरीबों की आवाज सुनने वाला नेता देश में है।

IMG 20240727 WA0022

दीवानी न्यायालय में फूल बरसाए
राहुल गांधी शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह के साथ दीवानी न्यायालय परिसर में दाखिल हुए। उनके पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद कांग्रेसियों ने उनका स्वागत पुष्पवर्षा कर किया। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मेहनत भी करना पड़ी।

धक्का-मुक्की से राहुल नाराज
दीवानी अदालत में स्वागत के बाद हाथ मिलाने के लिए कार्यकर्ताओं की धक्कामुक्की से राहुल गांधी नाराज दिखे। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से रास्ता बनाने के लिए कहा। इस दौरान राहुल के चेहरे पर नाराजगी के भाव दिखे, पर कुछ बोला नहीं।

IMG 20240727 WA0023

डॉ आंबेडकर का फोटो लहराया
राहुल के पहुंचने के बाद एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने उन्हें डॉ भीमराव आंबेडकर का चित्र देने की कोशिश की। काफी देर तक वह चित्र को हवा में लहराता रहा। अचानक राहुल की नजर चित्र पर पड़ी तो उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तभी सीओ शिवम मिश्र ने उस चित्र और कार्यकर्ता को पीछे धकेलते हुए राहुल गांधी को कार्यकर्ताओं से बचाते हुए कोर्ट की ओर लेकर चले गए।