
कल पचमढ़ी में राहुल गांधी लेंगे कांग्रेस जिला अध्यक्षों की 3 घंटे की क्लास
चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
पचमढ़ी। अंततः संभावनाओं को फलित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कल शनिवार को करीब तीन घंटे तक कांग्रेस जिलाध्यक्षों की पाठशाला लगाएंगे। इसके बाद वे जिलाध्यक्ष और उनके परिजनों के साथ डिनर भी करेंगे। राहुल गांधी के यहां पर आने की सूचना पुलिस मुख्यालय और नर्मदापुरम पुलिस को भी मिल गई है। राहुल गांधी के दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। शनिवार को पचमढ़ी में पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा।
पचमढ़ी में कांग्रेस जिलाध्यक्षों का दस दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। बताया जाता है कि राहुल गांधी दोपहर ढाई बजे भोपाल आएंगे। यहां से वे रवाना होकर हेलीकॉप्टर से साढ़े तीन बजे पचमढ़ी पहुंचेंगे। यहां पर वे पहले रविशंकर भवन जाएंगे। शाम को लगभग साढ़े चार बजे वे एमपीटी के उस होटल में पहुंचेंगे, जहां जिलाध्यक्षों का प्रशिक्षण चल रहा है। करीब तीन घंटे वे प्रशिक्षण शिविर में शामिल रहेंगे। इसके बाद इन सबके साथ ही वे डिनर करेंगे। डिनर के बाद वे रविशंकर भवन में रात्रि विश्राम करने के लिए आ जाएंगे। रविवार को वे सुबह लगभग साढ़े दस बजे पचमढ़ी से रवाना होंगे और भोपाल होते हुए बिहार में चुनावी सभा करने के लिए निकल जाएंगे।
*पचमढ़ी में रविशंकर शुक्ल भवन में करेंगे रात्रि विश्राम*
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 8 नवंबर से मप्र के दौरे पर हैं। वे शनिवार को भोपाल पहुंचने के बाद पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे। पचमढ़ी में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों का 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप चल रहा है। कैंप में राहुल गांधी जिलाध्यक्षों से तो बात करेंगे ही, साथ ही साथ वे कांग्रेस जिलाध्यक्षों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। कांग्रेस संगठन के नेताओं के लिए यह नया अनुभव होगा।
पार्टी सूत्रों के अनुसार ऐसा पहली बार हो रहा है जब नेताओं के साथ उनके परिवार के सदस्यों से भी राहुल गांधी की अनौपचारिक बातचीत के लिए समय तय किया गया है।
*मप्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ स्पेशल सेशन*
राहुल गांधी शनिवार को दोपहर लगभग 2.30 बजे भोपाल पहुंचने के बाद हेलिकॉप्टर से पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे। वे वहां मप्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ एक खास मीटिंग करेंगे। इसके बाद वे जिलाध्यक्षों के ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्षों को वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर खास सर्तकता बरतने के साथ ही कांग्रेस संगठन के मजबूती के टिप्स पर बात करेंगे। राहुल गांधी और कांग्रेस जिलाध्यक्षों की यह बातचीत तीन घंटे चलेगी। राहुल आने वाले नगरीय निकाय चुनावों को लेकर भी बात कर सकते हैं।
वन टू वन चर्चा के बाद डिनर
ट्रेनिंग कैंप में राहुल गांधी का जिलाध्यक्षों के साथ वन टू वन बातचीत का शेड्यूल भी फिक्स किया गया है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कोशिश की जा रही है कि सभी अध्यक्षों की राहुल गांधी के साथ अलग-अलग बात हो सके, जिससे वे अपने क्षेत्र की समस्याओं और ताकत पर बात कर सकें। इसके बाद जिलाध्यक्षों के साथ राहुल गांधी डिनर भी करेंगे। इसके साथ ही वे हाल ही में रिनोवेट किए गए रविशंकर शुक्ल भवन में रात्रि विश्राम करेंगे। राहुल गांधी के सत्र से पहले वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा का एक प्रेजेंटेशन होगा।
भाजपा नेता बोले छुट्टी मनाने हिल स्टेशन जा रहे हैं
राहुल गांधी के पचमढी पहुंचने को लेकर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजपेयी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा है कि-‘राहुल गांधी ने पहले राउंड की वोटिंग को देखकर बिहार छोड़ा क्यों? छुट्टी मनाने कौन से हिल स्टेशन जा रहे हैं राहुल पता कीजिए।’ गौरतलब है कि पचमढ़ी मप्र का एकमात्र हिल स्टेशन है।




