राहुल गांधी कल कालापीपल की जनआक्रोश यात्रा में होंगे शामिल, उज्जैन घटना की पीड़ित बच्ची से कर सकते है मुलाकात

454

राहुल गांधी कल कालापीपल की जनआक्रोश यात्रा में होंगे शामिल, उज्जैन घटना की पीड़ित बच्ची से कर सकते है मुलाकात

भोपाल: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी शनिवार को शाजापुर जिले के कालापीपल में जनआक्रोश यात्रा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। वहीं वे उज्जैन की पीड़ित बच्ची से भी मुलाकात करने के लिए अस्पताल जा सकते हैं। बच्ची का इलाज इंदौर में चल रहा है।

राहुल गांधी शनिवार की सुबह नियमित फ्लाइट से इंदौर एयरपोर्ट आएंगे। यहां से वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ कालापीपल हेलीकॉप्टर से आएंगे। कांग्रेस के कुछ नेताओं की माने तो राहुल गांधी उज्जैन की हुई घटना की पीड़ित बच्ची से मुलाकात करने के लिए जा सकते हैं। कांग्रेस इस बच्ची के मामले में लगातार सरकार पर हमलावर है। ऐसे में राहुल गांधी भी उस बच्ची से मुलाकात कर उसका इलाज की जानकारी ले सकते हैं।

कांग्रेस इस मामले को मुद्दा बनाने की तैयारी में
कांग्रेस इस बार महिलाओं के ज्यादती के मामलों को लेकर लगातार भाजपा सरकार पर हमला बोल रही है। एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देकर आए दिन पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के नेता, प्रदेश की सरकार को घेर रहे हैं। ऐसे में उज्जैन की इस शर्मनाक घटना ने भी कांग्रेस को इस तरह के मामलों में सरकार को घेरने का मौका दिया है। इस पर कांग्रेस नेता चुप नहीं रहने वाले हैं। जन आक्रोश यात्रा में राहुल गांधी भी महिला अपराधों को लेकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेंगे।

राहुल की पहली चुनावी सभा
राहुल गांधी भले ही जन आक्रोश यात्रा में शामिल होने के लिए यहां पर आ रहे हो, लेकिन उनकी यह पहली चुनावी सभा मानी जा रही है। इससे पहले वे अगस्त में प्रदेश में आने वाले थे, लेकिन उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया। अब वे शनिवार को शाजापुर जिले के कालापीपल से जनआक्रोश यात्रा में शामिल होंगे और इस विधानसभा के पोलायकलां गांव में सभा करेंगे।

सात जिलों को करेंगे कवर
राहुल गांधी की यह सभा मालवा क्षेत्र के चार और सीहोर, राजगढ़ जिले के कुछ हिस्से को कवर करेगी। इस सभा में शाजापुर, आगरमालवा, देवास, इंदौर और उज्जैन के लोग शामिल हो सकते हैं। सभा स्थल से सीहोर जिले सटा हुआ है। वहीं राजगढ़ जिले की भी दूरी यहां से ज्यादा नहीं हैं। ऐसे में राहुल गांधी की यह सभा सात जिलों को प्रभावित कर सकती है।

राहुल की दूसरी सभा 10 को
राहुल गांधी की प्रदेश में दूसरी सभा 10 अक्टूबर को शहडोल जिले में होगी। पहले वे अगस्त में यहां के ब्योहारी में आने वाले थे, लेकिन उस वक्त उनका दौरा निरस्त हो गया था। अब फिर से उनका यहां के दौरा बना है। यहां पर वे सभा करेंगे। शहडोल के आसपास का क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य माना जाता है। इस सभा के जरिए वे आदिवासियों को साधने का काम करेंगे।

प्रिंयका गांधी 5 को धार में
वहीं कांग्रेस की महामंत्री प्रियंका गांधी भी प्रदेश में तीसरी सभा करने आ रही है। वे धार के मोहनखेड़ा में सभा करेंगी। उनकी यह सभा पांच अक्टूबर को होगी। इससे पहले प्रियंका गांधी जबलपुर और ग्वालियर में सभाएं कर चुकी हैं।