Rahul Gandhi’s Election Meeting : आदिवासी क्षेत्रों में राहुल गांधी ने आरक्षण 50% से बढ़ाने का वादा किया! 

कहा कि मनरेगा मजदूरों को 400 रुपए मजदूरी और पहली नौकरी पक्की वाली योजना लाएंगे! 

508

Rahul Gandhi’s Election Meeting : आदिवासी क्षेत्रों में राहुल गांधी ने आरक्षण 50% से बढ़ाने का वादा किया! 

Jobat / Segaon : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अलीराजपुर के जोबट और खरगोन के सेगांव में जमकर बरसे। दोनों ही चुनावी सभाओं में उन्होंने आदिवासियों पर केंद्रित बातें कही। उन्होंने कहा कि हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे। अभी कोर्ट ने 50% की लिमिट लगाई है, उसे हटा देंगे। यह भी कहा कि बीजेपी और आरएसएस संविधान खत्म करना चाहते है। इसलिए उन्होंने 400 पार का नारा दिया, लेकिन 400 सीट तो छोड़िए, इन्हें 150 सीटें भी नहीं मिलेंगी।

राहुल गांधी ने मंच से कहा कि मोदी जी आपका आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। उनके नेताओं ने साफ कहा है कि अगर हमारी सरकार आएगी, तो हम आदिवासियों से, दलितों से, पिछड़े वर्ग से आरक्षण छीन लेंगे, आरक्षण को खत्म कर देंगे। मैं आपको आज यहां ये बताने आया हूं, वो छीनने की बात कर रहे हैं। हम आरक्षण को बढ़ा देंगे। 50% से ज्यादा कर देंगे। आज 50% का लिमिट है। इस लिमिट को हम परे करके, 50% लिमिट को रद्द करके, हम आपका रिजर्वेशन, गरीबों का रिजर्वेशन बढ़ाएंगे।

यह भी कहा कि आप मोदी जी से पूछना कि वे आरक्षण क्यों खत्म करना चाहते हैं? मोदी जी से पूछिए कि आपके लोग आदिवासियों पर पेशाब क्यों करते हैं। आपके लोग संविधान को क्यों रद्द करना चाहते हैं? आपके लोग आरक्षण क्यों खत्म करना चाहते हैं? आप देश को बताएं, क्या आप सचमुच में आरक्षण को खत्म करना चाहते हो। हां या ना? और ये भी बताओ कि आप आरक्षण के लिमिट को 50% से आगे करोगे, हां या ना? ये चुनाव का मुख्य मुद्दा है। आरक्षण, संविधान और गरीबों की रक्षा।

IMG 20240506 WA0082

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को बदलना चाहते हैं। अगर संविधान खत्म हो गया तो जो अधिकार आपको मिले हैं, वे खत्म हो जाएंगे। ऐसा हुआ तो हिंदुस्तान में 22-25 लोगों का राज हो जाएगा। ये अडानी और अंबानी जैसे लोग हैं, जो मोदी जी के खास हैं।

IMG 20240506 WA0083

भाजपा को 150 सीटें भी नहीं मिलेगी 

राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है। ये हिंदुस्तान का संविधान है। इसे बीजेपी और आरएसएस वाले खत्म करना चाहते हैं, बदलना चाहते हैं, फेंक देना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन इस संविधान की रक्षा कर रहा है। इसको बचाने की कोशिश कर रहा है। इसलिए उन्होंने 400 पार का नारा दिया है। लेकिन 400 सीट तो छोड़िए, इन्हें 150 सीटें भी नहीं मिलेंगी।

मजदूरों को 400 रुपये मजदूरी मिलेगी 

उन्होंने कहा कि मीडिया कहता है कि मनरेगा से लोगों की आदत बिगड़ती है। आप मजदूरी करते हो, उसके लिए आपको पैसा मिलता है। मीडिया कहता है आपकी आदत बिगड़ रही है। मगर अरबपतियों का कर्जा माफ होता है, तो उसको यह विकास कहते हैं। आज मनरेगा के लिए आपको 250 रुपए मिलता है। हमने मन बना लिया है। चुनाव के बाद 400 रुपए मिलेगा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी नेता ने एक आदिवासी युवक पर पेशाब किया। वीडियो बनाया और पूरे हिंदुस्तान को दिखाया। यहां भूरिया जी के खिलाफ जो लड़ रहे हैं उनके रिश्तेदार ने एक आदिवासी बिटिया से बलात्कार किया। आप इनकी सोच समझते हो, ये चाहते हैं कि आप आगे मत बढ़ो। ये आपकी जमीन छीनना चाहते हैं। हम आपके जंगल, जल और जमीन की रक्षा करना चाहते हैं।

पहली नौकरी पक्की वाली योजना लाएंगे 

उन्होंने कहा कि जितना पैसा मोदी ने 22 अरबपतियों को दिया, हम उतना पैसा गरीबों को देने जा रहे हैं। हम आपके लिए एमएसपी पर कानून लाएंगे। जैसे ही सरकार आएगी हम सारे किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। दलित-पिछड़ा वर्ग और गरीबों के लिए हम योजना लाए हैं, पहली नौकरी पक्की। मोदी जी ने झूठ बोला। गलत जीएसटी लागू कर दी। देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। हम हिंदुस्तान के सारे ग्रेजुएट को एक साल की नौकरी का अधिकार देने जा रहे हैं। इससे हर युवा के बैंक अकाउंट में हम एक लाख रुपए डाल देंगे।