राहुल गांधी की कल शाजापुर जिले में विशाल जनसभा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ,  रणदीप  सिंह सुरजेवाला सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे  

417

राहुल गांधी की कल शाजापुर जिले में विशाल जनसभा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ,  रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे  

भोपाल:अभा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार, 30 सितम्बर 2023 को पूर्वान्ह 11.30 बजे शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा के पोलायकला पहुंचेंगे। राहुल गांधी वहां कांग्रेस की एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
   प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, अभा कांग्रेस के महासचिव एवं मप्र प्रभारी श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष  के.के. मिश्रा ने बताया कि राहुल गांधी इंदौर से शाजापुर और शाजापुर से कालापीपल विधानसभा के पोलायकला जायेंगे, जहां आम सभा को संबोधित करेंगे।