Rahul Gandhi’s Padyatra : राहुल गांधी की पदयात्रा MP में 16 दिन, इंदौर में 3 दिन तक रहेगी!

पदयात्रा के लिए PCC की टीम पूरे रूट का दौरा करके कमलनाथ को रिपोर्ट देगी   

912

Rahul Gandhi’s Padyatra : राहुल गांधी की पदयात्रा MP में 16 दिन, इंदौर में 3 दिन तक रहेगी!

Indore : राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ पदयात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। इसके स्वागत की तैयारियों की प्रदेश कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक टीम मध्य प्रदेश में पदयात्रा के रूट का दौरा करके अपनी रिपोर्ट कमलनाथ को देगा। 27-28 अक्टूबर को टीम में शामिल वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा के रूट को देखेंगे। ये टीम सभा से लेकर राहुल गांधी के ठहरने का स्थान तय करेंगे। इस पर अंतिम मुहर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ लगाएंगे।

पदयात्रा में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कई बड़े नेता पैदल चल रहे हैं। यह यात्रा संभवत: 24 नवंबर को बुरहानपुर से प्रवेश करेगी। इसके बाद नेपानगर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, आगर मालवा के सुसनेर विधानसभा क्षेत्र से होते हुए 10 दिसंबर के आसपास राजस्थान के कोटा में प्रवेश करेगी। उज्जैन में महाकाल के दर्शन के बाद सभा भी होगी।

पदयात्रा के बारे में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और चुनिंदा विधायकों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष ने भोपाल में बुलाई है। इसमें तय किया जाएगा कि पदयात्रा के प्रदेश आगमन से पहले पीसीसी का एक दल पूरे पदयात्रा मार्ग का दौरा कर ले, ताकि सारी व्यवस्था चाक-चौबंद हों। प्रदेश में राहुल गांधी की यह यात्रा करीब 16 दिन और इंदौर में 3 दिन तक रहेगी।

IMG 20221022 WA0049

इंदौर शहर और ग्रामीण की मिलाकर 8 विधानसभाओं में से 4 को कवर करेगी। इसमें राऊ, चार नंबर, तीन नंबर और एक नंबर विधानसभा शामिल है। महू विधानसभा से यात्रा राऊ पहुंचेगी। इंदौर शहर व ग्रामीण में पदयात्रा का जोरदार स्वागत हो और अच्छी-खासी भीड़ जुटे। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष नाथ ने इंदौर जिले का समन्वयक नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को बनाया है।

विधायक पीसी शर्मा, सज्जन सिंह वर्मा, मुकेश नायक, जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, विशाल पटेल, रवि जोशी और इंदौर जिला प्रभारी महेंद्र जोशी को दी है। यह दल 27 और 28 अक्टूबर को बुरहानपुर से लेकर इंदौर और आगर-मालवा के सुसनेर तक का रूट देखेगा। साथ ही तय करेगा कि कहां पर सभा होगी और कहां पर राहुल गांधी रुकेंगे। स्थान तय करके कमलनाथ को बताया जाएगा। इसके बाद वे सभा और राहुल गांधी के रुकने का स्थान तय करेंगे। बैठक में वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, दिग्विजय सिंह, गोविंद सिंह, अजय सिंह, राजीव सिंह आदि मौजूद थे।

 

शुक्ला और पटेल करेंगे रहने-खाने की व्यवस्था

पदयात्रा के प्रदेश में प्रवेश करने के बाद राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेसियों के रहने और खाने की व्यवस्था विधायक संजय शुक्ला और सत्यनारायण पटेल करेंगे। इन दोनों को प्रदेश अध्यक्ष ने जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में अब संजय शुक्ला और सत्यनारायण पटेल के सामने संकट खड़ा हो गया है। क्योंकि, 24 नवंबर को प्रदेश में पदयात्रा प्रवेश करेगी और इसी दिन से शुक्ला की शिव महापुराण कथा शुरू होगी। साथ ही सत्यनारायण पटेल के बेटे की शादी का समारोह भी 24 नवंबर से शुरू होगा। ऐसे में दोनों के सामने घर और पदयात्रा की तैयारी को लेकर परेशानी खड़ी हो गई है। सभा की जिम्मेदारी विधायक सज्जन सिंह वर्मा को सौंपी गई है।