Rahul Navin: 1993 बैच के IRS अधिकारी राहुल नवीन बने ED , 2 साल का रहेगा कार्यकाल

272

Rahul Navin: 1993 बैच के IRS अधिकारी राहुल नवीन बने ED , 2 साल का रहेगा कार्यकाल

 

नई दिल्ली: भारतीय राजस्व सेवा के 1993 बैच के अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने राहुल नवीन की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। बता दें कि नवीन इस समय प्रवर्तन निदेशालय (ED) में विशेष निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं।

*2 साल का रहेगा कार्यकाल* 

राहुल की नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी। ये दो साल की अवधि तक और अगले आदेश जारी होने तक प्रभावी रहेगा।

IMG 20240814 WA0106

 *_कौन है राहुल नवीन?_* 

राहुल नवीन भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने 15 सितंबर, 2023 को जांच एजेंसी के कार्यवाहक निदेशक का पदभार संभाला। उन्होंने पिछले निदेशक संजय कुमार मिश्रा की जगह ली थी।प्रभारी निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले, नवीन ने संजय मिश्रा के साथ मिलकर काम किया था।