राहुल ने 55 गेंदों में बनाए 74 रन, भारतीय टीम दूसरे प्रैक्टिस मैच में 36 रन से हारी

624

राहुल ने 55 गेंदों में बनाए 74 रन, भारतीय टीम दूसरे प्रैक्टिस मैच में 36 रन से हारी

पर्थ :भारतीय क्रिकेट टीम को केएल राहुल की कप्तानी में दूसरे अनाधिकारिक अभ्यास मैच में हार का सामना करना पड़ा। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सात विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से कप्तान राहुल ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। राहुल के अलावा बाकी के बल्लेबाजों ने निराश किया। जबकि गेंदबाजों में अश्विन को तीन और हर्षल को दो विकेट मिले। बता दें कि इस मैच में सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया था।

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में पहला झटका दिया। लेकिन इसके बाद निक होबसन और डार्सी शॉर्ट ने मिलकर मजबूत साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए। लेकिन हर्षल ने होबसन को आउट किया तो उसी ओवर में शॉर्ट भी रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अश्विन ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी करा दी। इसके बाद अर्शदीप ने 18वें ओवर में 8 और भुवी ने 19वें ओवर में एक विकेट के साथ 7 रन दिए। हर्षल ने आखिरी ओवर में 13 रन देकर एक और विकेट निकाला। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दीपक हुड्डा (6), हार्दिक (17), अक्षर (2) और दिनेश कार्तिक (10) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। प्लेइंग XI का हिस्सा रहे रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए नहीं आए।

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\