Rahul Yatra : उज्जैन में ब्रेक लेकर राहुल गुजरात रवाना!

शाम को वापसी के बाद कल फिर धूलभरे रास्तों पर यात्रा शुरू होगी!

659

Rahul Yatra : उज्जैन में ब्रेक लेकर राहुल गुजरात रवाना!

Ujjain : मंगलवार को उज्जैन में महाकाल दर्शन और सभा के बाद आज सुबह राहुल गांधी एक दिन का विराम लेकर गुजरात चुनाव में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए।

राहुल गांधी 30 नवंबर की सुबह उज्जैन से सीधे गुजरात के लिए रवाना हुए। हवाई यात्रा से गुजरात पहुंचकर राहुल गांधी चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां से वे फिर शाम तक उज्जैन आ जाएंगे। 1 दिसंबर को एक बार फिर यात्रा उज्जैन से रवाना होगी। इस यात्रा का दोपहर में लंच नजरपुर में होगा, जबकि रात्रि विश्राम आगर रोड पर स्थित एक वेयरहाउस में रहेगा। 2 दिसंबर को यात्रा आगर मालवा जिले में प्रवेश कर जाएगी।

राहुल गांधी की राह में भी कांटे बाकी है। क्योंकि, उज्जैन से आगर तक का सफर कांटो भरा रहेगा, जिसे पैदल तय करना काफी मुश्किल है। आगर रोड का काम चल रहा है धूल उड़ रही है। उज्जैन से झालावाड़ के बीच भी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। उज्जैन से घोसला के बीच फोरलेन रोड बन रहा है। इसी मार्ग से राहुल गांधी की यात्रा गुजरेगी।

35 किलोमीटर लंबे मार्ग में से लगभग 10 किलोमीटर का मार्ग बेहद खराब है। ऐसी स्थिति में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस मार्ग से पैदल निकलना काफी मुश्किल भरा रहेगा। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के मुताबिक आगर रोड को जानबूझकर रिपेयर नहीं किया गया। यदि बीजेपी के कई बड़े नेता इस मार्ग से गुजरते तो इसे रातों-रात ठीक कर दिया जाता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा जनहित और राष्ट्र को जोड़ने के लिए निकल रही है. इस यात्रा में कितने कांटे बिछाए जाएंगे, उससे यात्रा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।