गेंहू और खाद बीज के 4 गोदामों पर छापा मार कार्यवाही: शरबती गेहूं के नाम पर लोकल गेहूं पेकिंग होते पकडा

1903

गेंहू और खाद बीज के 4 गोदामों पर छापा मार कार्यवाही: शरबती गेहूं के नाम पर लोकल गेहूं पेकिंग होते पकडा

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले के गोगांवा थाने के घुगरियाखेडी में आज कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा के निर्देश पर SDM ओम नारायण सिंह की अगुवाई में एक साथ 8 विभाग की टीम ने गेंहू और खाद बीज के चार गोदामो पर छापा मार कार्यवाही की। इस दौरान शरबती गेहूं के नाम पर लोकल गेहूं पेकिंग होते रंगैहाथ पकडा। मौके से बड़ी मात्रा में गेहूं पैकिंग के प्लास्टिक की थैली और बोरे जब्त किये।

गोदाम में 7 प्रकार के मध्यप्रदेश के सिहोर सहित अन्य स्थानो के गेहूं पैक किये जा रहे थे। घुघरियाखेडी में प्रशासन की इस कार्यवाही से जिले में हडकंप मच गया है। शरबती गेहूं के नाम पर विभिन्न ब्रांडो में लोकल गेहूं की पेकिंग करते पाया गया।

गोदाम मालिक द्वारा किसानों से गेहूं खरीद कर उसे शरबती गेहूं के ब्रांड के नाम से महंगे दामों में बाहर भेजा जा रहा था। इस दौरान एसडीएम और मौके पर मौजूद टीम द्वारा बड़ी मात्रा में शरबती गेहूं पैकिंग के बोरे भी जब्त किए गए हैं। साथ ही जांच के दौरान टीम को खाद बीज दुकान से बडी मात्रा एक्सपायरी डेट की जैविक कीटनाशक और खाद भी मिला है। इस दौरान मौके पर मौजूद कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा स्टॉक रजिस्टर की जांच की जा रही हैं। जबकि मौके पर एक ट्रक में मक्का भी भरकर बाहर भेजा जा रहा था। जिसकी मंडी प्रशासन द्वारा जांच की जा रही हैं।

इस दौरान खाद्य विभाग की टीम द्वारा लाखो रुपए कीमत का गेहूं,चना और मक्का भी जप्त किया गया है। प्रशासन को आशंका हैं कि यहां पर बिना लाइसेंस के बड़े पैमाने पर कारोबार किया जा रहा था। कलेक्टर द्वारा बनाई गई टीम में एसडीएम ओम नारायण सिंह और गोगांव तहसीलदार के अलावा राजस्व,मंडी,कृषि विभाग,नापतोल,लेबर,खाद्य नागरिक आपूर्ति, फूड सेफ्टी और एमपीईबी विभाग द्वारा एक साथ अलग अलग कारवाई की जा रही हैं। कार्यवाही के दौरान करोड़ों रुपए का माल जब्त होने की आशंका व्यक्त की जा रही हैं।

छापा मार कारवाई को लेकर खरगोन एसडीएम ओम नारायण सिंह का कहना है कि कलेक्टर को सूचना मिली थी कि गोगांवा तहसील के ग्राम घूघरियाखेड़ी में मंडी अधिनियमों और कृषि विभाग के नियमो के विरुद्ध काम हो रहा था। जिसकी सूचना मिलने के बाद एक साथ आठ विभागो की टीम द्वारा कारवाई की गई है। गोदाम में भारी मात्रा में गेहूं,मक्का चना मिला है। जिसके बाद,बिल बुक पत्रक के साथ रिकार्ड जब्त किया है। एक गोदाम से यूरिया खाद भी मिला है। साथ ही यहां से सात अलग अलग ब्रांड के नाम से लोकल गेंहू के नाम पर शरबती गेहूं पैकिंग करते भी पाया गया है। जबकि यहां शरबती गेहूं की पैदावार ही नहीं होती है। जिसका रजिस्ट्रेशन भी नही पाया गया। एक्सपायरी डेट का जैविक खाद भी मिला है। मौके से एक ट्रक मक्का भी लोड करते पाया गया है। लाखो रुपए का माल जब्त हो सकता है।