Raid at Factory: सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में कलेक्टर द्वारा गठित दल का छापा, बंद कराई गई फ़ैक्ट्री

524
अपराधी राजा या सेवक - सुधार की अनंत यात्रा अब भी जारी

Raid at Factory: सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में कलेक्टर द्वारा गठित दल का छापा, बंद कराई गई फ़ैक्ट्री

 

इन्दौर: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉक्टर इलैया राजा टी के निर्देश अनुसार इंदौर ज़िले की औद्योगिक इकाइयों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। आज सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में एडवेन टायर ट्यूब लिमिटेड में औचक निरीक्षण के दौरान पचास श्रमिक कार्य करते हुए पाए गए थे।

MPIDC के क्षेत्रीय निदेशक श्री राजेश राठौर ने बताया है कि यहाँ कलेक्टर के निर्देशानुसार गठित दल द्वारा पहुँच कर कार्यवाही की गई और यूनिट को बंद कराया गया है।