Raid At Gambling Den: पुलिस ने भेष बदलकर जुए के अड्डे पर छापा मारा, 6 लाख से अधिक का माल और नगदी बरामद

196

Raid At Gambling Den: पुलिस ने भेष बदलकर जुए के अड्डे पर छापा मारा, 6 लाख से अधिक का माल और नगदी बरामद

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में पुलिस ने जुआ के फड़/अड्डे पर एक अनोखे ढंग से कार्रवाई की है। जहां भेष बदलकर जुए के फड़ पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को पकड़ा और उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

*●यह है पूरा मामला..*

जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के नोगांव थाना क्षेत्र के झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे (फोर लाईन) पर भड़ार नदी के पुल के समीप एक जुआ के फड़ की सूचना पुलिस को लंबे समय से मुखबिर के माध्यम से मिल रही थी। पुलिस की दबिश के दौरान जुआरी भाग जाते थे।

पुलिस को यहां पर फिर से जुआ के फड़ की सूचना मिली। पुलिस ने भेष बदलकर इस जुआ के फड़ की चारों तरफ से घेराबंदी की और दबिश दी है जिसमें 1,14,000 नगद, एक आल्टो कार, दो मोटरसाइकिल समेत 6 लाख से अधिक का सामान जब्त किया है।
पुलिस ने 6 आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इनमें आदतन दिनेश कुशवाहा जिसके विरुद्ध 4 जुआ के अपराध पूर्व से दर्ज हैं जबकि पुष्पेंद्र अनुरागी जिसके विरुद्ध 2 अपराध पूर्व से दर्ज है,को भी गिरफ्तार किया है।