Raid in Sand Market : जिला प्रशासन और खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, रेती मंडी में छापे, 54 डंपर जब्त!
रेत माफिया में हड़कंप, सरकार को अब तक करोड़ों का चूना लगाया!
Indore : इंदौर। नए साल की शुरुआत पर प्रशासन, खनिज विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ियाकीमा स्थित रेती मंडी पर छापा मारकर रेती से भरर 54 डंपर जब्त किए। इन डंपरों से बिना रॉयल्टी चुकाए रेत और मुरम का अवैध परिवहन हो रहा था। खनिज अधिकारी जयदीप नामदेव ने बताया कि एक मुरम से भरी गाड़ी तेजाजी नगर थाने में जब्त की गई।
एसडीएम ज्योति शर्मा के नेतृत्व में यह पहली बार हुआ कि बड़ियाकीमा की रेती मंडी पर कार्रवाई हुई। यहां लंबे समय से बगैर रॉयल्टी के गाड़ियां खड़ी रहती थीं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अधिकतर गाड़ियां एक साल से रॉयल्टी चुकाए बिना चल रही थीं। प्रत्येक गाड़ी की 24 घंटे की रॉयल्टी करीब 21 हजार रुपए है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार को कितने करोड़ का नुकसान हो रहा था।
दल-बल के साथ मंडी पर छापा
एसडीएम ज्योति शर्मा, तहसीलदार अंकिता वाजपेयी और पुलिस बल ने मंडी में छापेमारी कर अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई। प्रशासन ने साफ किया कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।
खनिज अधिकारी जयदीप नामदेव ने कहा कि बिना रॉयल्टी की 54 गाड़ियां पकड़ी गई हैं। खनिज माफियाओं से करोड़ों की वसूली संभव है। प्रशासन की इस कार्रवाई ने खनिज माफियाओं को स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखी जाएगी।
डेढ़ करोड़ रुपए अतिरिक्त राजस्व
इस कार्रवाई में अवैध परिवहन हेतु जब्त समस्त वाहनों पर मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यवाही से वैध रेती मंडी की आड़ में अवैध रूप से कारोबार करने वाले लोगों पर कार्यवाही की गई है। खनिज विभाग की इस कार्यवाही से शासन को लगभग डेढ़ करोड़ रुपए अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी।