Raid on fake clinic : बगैर मान्यता संचालित हरिओम मेडिकल हॉल पर छापा, एलोपैथिक दवाईयों से किया जा रहा था उपचार!

राज क्लिनिक, राठौड़ क्लिनिक एवं पाटीदार क्लिनिक पर भी जड़ा ताला!

134

Raid on fake clinic : बगैर मान्यता संचालित हरिओम मेडिकल हॉल पर छापा, एलोपैथिक दवाईयों से किया जा रहा था उपचार!

Ratlam : शहर में कई फर्जी मान्यता प्राप्त मेडिकल हॉल तथा क्लिनिकों पर अवैधानिक रूप से मरीजों का उपचार किए जाने की शिकायतों के चलते क्षेत्रीय संचालक कार्यालय उज्जैन से डॉ. एमपी. जोशी एवं संयुक्त संचालक ने सोमवार को जिले में संचालित क्लीनिकों का औचक निरीक्षण करने हेतु निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में नायब तहसीलदार मनोज चौहान व जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ राजेश मंडलोई की संयुक्त टीम ने क्लीनिकों का औचक निरीक्षण किया। डॉ. हरिओम मेडिकल हॉल में उपचार कर रहें हितेंद्र तिवारी से पंजीयन मांगने पर क्लीनिक का पंजीयन नहीं होना पाया गया एवं क्लीनिक में 5 बेड लगे हुए भी पाए गए। टीम द्वारा मौके पर पंचनामा बनाया गया। क्लीनिक पर उपयोग में लाई जा रही एलोपैथिक दवाइयां एवं क्लिनिक को सील कर दिया गया।

IMG 20251208 WA0205

इसके साथ ही टीम ने धानमंडी स्थित राज क्लिनिक, डी सी क्लिनिक, त्रिपोलिया गेट स्थित पाटीदार क्लिनिक पर भी दबिश दी जहां पर अवैधानिक रूप से क्लिनिक संचालित होना पाया गया तथा डिग्री भी नहीं पाई गई इसके अलावा सभी क्लिनिक पर बगैर मान्यता के एलोपैथी दवाईयों का उपयोग करना पाया गया जिन्हें भी जब्त किया गया

IMG 20251208 WA0203

क्या कहती हैं अधिकारी!
इन सभी क्लिनिक संचालकों के यहां जांच में कमियां खामियां और अवैधानिक रूप से उपचार करना पाया गया अतः संबंधित के विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई की जा रही हैं,!
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती संध्या बेलसरे