Raid on Gambling Den : जुएं के अड्डे पर पुलिस का छापा, 8 जुआरी पकड़े, SP ने थाना और बीट प्रभारी को अटैच किया!

SP ग्रामीण ने बाहरी थानों के प्रभारियों और जवानों की टीम बनाकर कार्यवाही की!

914

Raid on Gambling Den : जुएं के अड्डे पर पुलिस का छापा, 8 जुआरी पकड़े, SP ने थाना और बीट प्रभारी को अटैच किया!

Gautampura (Indore) : ग्रामीण इलाके के एसपी सुनील मेहता ने 19 जून की देर रात गौतमपुरा में जुए के अड्डे पर छापा मारकर 8 जुआरियों रंगेहाथ दबोच लिया। पुलिस ने उनसे 51 हजार नगद और ताश की गड्डियां के साथ एक कार, 7 मोटरसाइकिल भी जब्त की। गौतमपुरा लंबे अरसे से जुएं की गतिविधियों के लिए चर्चित रहा है। पर, पुलिस के संरक्षण में कोई कार्यवाही नहीं होती रही।
यही कारण रहा कि ग्रामीण एसपी ने गौतमपुरा पुलिस को सूचना दिए बगैर महू के किशनगंज और थानों के प्रभारियों की टीम बनाकर छापेमारी कर इस अड्डे को पकड़ा। अब इस मामले में गौतमपुरा थाना प्रभारी संगीता सोलंकी अपने आप को बचाने की कोशिश करते हुए सफाई दे रही थी कि मैं छुट्टी पर हूं।
गौरतलब है कि एसपी ने पहले भी गौतमपुरा में जुए के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिए थे। पर, थाना प्रभारी ने कार्यवाही नहीं की। बताया गया कि जुएं को लेकर ग्रामीण एसपी को पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। लेकिन, थाना प्रभारी कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। आखिर एसपी ने एक विशेष टीम गठित की जिसमें किशनगंज महु व अन्य थानों से ऐसे जवानों को शामिल किया जो पूर्व में गौतमपुरा थाने पर रह चुके हैं।
थानों की रात्रि गश्त के जवानों से सूचना मिलते ही एसपी की टीम ने छोटा स्कूल कन्याशाला के पीछे जुएं के अड्डे पर छापा मारकर वहां से 8 जुआरियों को दबोचा। पकड़े गए सटोरियों में अशोक पिता रामचंद्र राठौर निवासी बदनावर, बनवारी पिता जमुनालाल निवासी बगदून, मंजूर शाह पिता इब्राहिम निवासी सागोर, जगदीश पिता कचरुमल भावसार निवासी गौतमपुरा, राजाराम पिता भेरुलाल पाटीदार निवासी गौतमपुरा, प्रकाश पिता भंवरलाल जैन निवासी देपालपुर, मांगीलाल पिता मानक निवासी गौतमपुरा, शोयब पिता जल्लू निवासी गौतमपुरा मौके पर मिले। इनमें शोएब मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वहां से एक कार और साथ मोटरसाइकिल भी जब्त की है। पकड़े गए जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। एसपी सुनील मेहता ने बताया महू से एक टीम भेजी गई थी। इस मामले में थाना प्रभारी संगीता सोलंकी एवं बीट प्रभारी जगदीश डाबर को लाइन अटैच कर दिया गया है।