जुए के अड्डे पर छापा: पकड़े गए 14 जुआरी,35 लाख से अधिक की संपत्ति जप्त, 1.10 लाख नकद और आठ वाहन बरामद

335

जुए के अड्डे पर छापा: पकड़े गए 14 जुआरी,35 लाख से अधिक की संपत्ति जप्त, 1.10 लाख नकद और आठ वाहन बरामद

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर। छतरपुर जिले में बड़ामलहरा अनुभाग के नयाखेरा पहाड़ी क्षेत्र में संचालित जुए के अड्डे पर बीती रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान दो दर्जन से अधिक जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। साथ ही 1 लाख 10 हजार रुपये नकद, ताश के पत्ते और आठ चार पहिया वाहनों सहित कुल 35 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जप्त की गई।

 

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि उक्त कार्रवाई बड़ामलहरा अनुभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) रोहित अलावा के नेतृत्व में की गई। बाजना थाना क्षेत्र के नयाखेरा पहाड़ी में जुआ खेलने की सूचना पर गठित पुलिस टीम ने रात में छापा मारा। मौके पर 14 जुआरी ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाते पाए गए।

IMG 20250630 WA0190

गिरफ्तार जुआरियों में अमित अहिरवार, कल्लू सोनी, अरविंद अनुरागी, रिषिपाल ठाकुर, सुरेंद्र खेरा, नरेश राय, हकीम बैना, नितिन सिंह परिहार, राहुल पटेल, शहजाद खान, महेंद्र पटेल, पूरनलाल चौरसिया, अखिलेश यादव और सरमन कोरी आदि शामिल हैं। इनके कब्जे से 1 लाख 10 हजार रुपये नकद, 14 मोबाइल फोन, ताश के पत्ते और हुंडई क्रेटा, वेन्यू, मारुति सुजुकी की अर्टिगा, डिजायर, वैगन आर, आल्टो, ईको वैन और डटसन कार जैसी आठ गाडिय़ाँ जप्त की गईं।

थाना प्रभारी बाजना निरीक्षक राजेश सिकरवार, थाना प्रभारी गुलगंज उप निरीक्षक गुरु दत्त शेषा सहित अन्य पुलिस कर्मियों की इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसपी अगम जैन ने बताया कि जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कार्रवाई की गई है।