Raid on Gambling: जुए के फड़ पर छापा, 5 जुआरी गिरफ्तार, 40 हज़ार से अधिक रुपये, 2 कार और 4 बाइक भी जप्त

30

Raid on Gambling: जुए के फड़ पर छापा, 5 जुआरी गिरफ्तार, 40 हज़ार से अधिक रुपये, 2 कार और 4 बाइक भी जप्त

 

छतरपुर : छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। विगत रात्रि थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत एक जुआ के फड़ की सूचना प्राप्त हुई। राजगढ़ जंगल में जुआ के फड़ में छपामार कार्यवाही हेतु थाना सटई, थाना बिजावर व थाना बमीठा से एक संयुक्त टीम गठित की गई। गठित संयुक्त टीम द्वारा राजगढ़ के जंगल में छापामार कार्यवाही की गई, आहट सुनकर कुछ जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, घेराबंदी कर 5 जुंआरियो को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर जुवारियों व जुआ के फड़ से कुल 40060 रुपए नगद, 5 मोबाइल फोन, 2 कार (किया कार्निस, टोयोटा इटियोस), 4 मोटरसाइकिल कुल संपत्ति कीमत करीब 13 लाख से अधिक जप्त की गई।

 

पकड़े गए 5 जुआरियों में

 

1. सचिन तिवारी पिता उमाकान्त तिवारी उम्र 33 साल निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना थाना कोतवाली जिला पन्ना म.प्र.

2. राहुल रावत पिता विमल कुमार रावत उम्र 29 साल निवासी टिकुरिया मोहल्ला पन्ना थाना कोतवाली जिला पन्ना म.प्र.

3. मिलन उर्फ राममिलन कुशवाहा पिता मुन्ना कुशवाहा उम्र 26 साल निवासी राजगढ थाना बमीठा जिला छतरपुर म.प्र.

4. पूरन अहिरवार पिता हनुमत अहिरवार उम्र 23 साल निवासी ग्राम राजगढ थाना बमीठा जिला छतरपुर म.प्र.,

5. आरिफ अली पिता बरकत अली उम्र 24 साल निवासी नया मोहल्ला टणेड मस्जिद के पीछे छतरपुर थाना कोतवाली जिला छतरपुर म.प्र.

को अभिरक्षा में लिया गया, भागे हुए जुंवारी के संबंध में जानकारी एकत्र की गई। पकड़े गए 5 आरोपियों सहित 11 आरोपी

6. अलोक तिवारी निवासी गंज ,

7. उमर खान निवासी राजनगर,

8. बन्टे खटीक निवासी राजनगर ,

9. बबलू खटीक निवासी राजनगर ,

10. जीतेन्द्र यादव निवासी चन्द्रनगर ,

11. राहुल पटना निवासी चन्द्रनगर

के विरुद्ध थाना बमीठा में पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विधिवत कार्यवाही कर अन्य आरोपियों की तलाश व विवेचना की जा रही है।

उक्त छापामार कार्यवाही में एसडीओपी बिजावर शशांक जैन, एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा के साथ गठित पुलिस टीम थाना प्रभारी सटई दीपक यादव, थाना प्रभारी बिजावर कमलजीत सिंह, थाना प्रभारी बमीठा उप निरीक्षक मोहर सिंह सिकरवार, चौकी प्रभारी पड़रिया कुलदीप सिंह जादौन, उप निरीक्षक एस एम सिसोदिया, उप निरीक्षक एम एल मरावी प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, उमाशंकर शुक्ल, राजेंद्र सिंह, सोहेल हाशमी, आरक्षक निकेश, उदयवीर, अरविंद, पंकज, जितेंद्र वीरपाल, अमित सिंह, अरुण सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।