Raid On Liquor Dens : महू-नीमच फोरलेन पर 3 शराब के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, बड़ी संख्या में पकड़ी शराब!

1433

Raid On Liquor Dens : महू-नीमच फोरलेन पर 3 शराब के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, बड़ी संख्या में पकड़ी शराब!

Ratlam : SP अमित कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत के नेतृत्व में पुलिस लाइन बल द्वारा बीती रात महू नीमच हाइवे पर 3 ढाबों पर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बरामद की गई।

WhatsApp Image 2024 09 29 at 15.37.10

पहली कार्यवाही नयापुरा स्थित रॉयल ढाबा पर की गई जहां आरोपी घनश्याम 45 पिता पूनमचंद से 55 क्वाटर अंग्रेजी शराब, 25 बियर, 3 क्वाटर देशी प्लेन शराब जप्त की गई।

WhatsApp Image 2024 09 29 at 15.37.11 1

दुसरी कार्यवाही कैफे एंड रेस्टोरेंट पर की गई जहां अनिल 30 पिता कैलाश बोराना निवासी बंजली से 24 क्वाटर देशी शराब, 33 बियर, 30 क्वाटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई।

तीसरी कार्यवाही रॉयल राजवाड़ी ढाबा पर दीपेश 32 उर्फ गोलू पिता जगदीश सिंह नेगी निवासी विनोबा नगर से 11 बियर, 34 क्वाटर अंग्रेजी शराब जप्त की है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपितों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।