Raid on Liquor Shop : खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने शराब की दुकान का किया निरीक्षण!

645

Raid on Liquor Shop : खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने शराब की दुकान का किया निरीक्षण!

 

Ratlam : कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी हैं। बुधवार, 23 जुलाई को खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश कुमार गुप्ता ने शहर की सज्जन मिल रोड स्थित शराब की दुकान लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी पर निरीक्षण किया जहां निरीक्षण करने पर खाद्य अनुज्ञप्ति नहीं पाई गई। जिसका अधिकारी ने प्रकरण तैयार करते हुए एक्सपायरी डेट की बीयर की भी जांच की गई। साथ ही हंटर स्ट्रांग बीयर और स्टॉक स्ट्रांग बीयर के नमूने लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए। जहां से रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएंगी!